तेज धूप व ऊमस से बेहाल रहे लोग, 24 से बारिश का अनुमान

तेज धूप व ऊमस से बेहाल रहे लोग, 24 से बारिश का अनुमान

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:33 PM

जिले में बारिश की गतिविधि थमने के बाद तेज धूप व ऊमस से लोग परेशान हैं. शुक्रवार का मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा. चार किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 21-25 सितंबर के दौरान अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री रहने की संभावना है. 24-25 सितंबर के मध्य जिले में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा का अनुमान है. इस दौरान 08-10 किमी/घंटा की गति से अगले दो दिन पछिया एवं उसके बाद पूर्वा हवा चल सकती है. किसानों को सलाह : बाल निकलने की अवस्था में मक्का की फसल में 30 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें. कीट एवं रोग व्याधि की निगरानी फसल में नियमित रूप से करें. सब्जियों की नर्सरी में लाही, सफेद मक्खी व चूसक कीड़ों की निगरानी करें. बैगन की तैयार पौधे की रोपाई करें. विगत माह रोपी गयी फूलगोभी में निकौनी करे एवं फसल में पत्ती खाने वाली कीट डायमंड बैक मोथ की निगरानी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version