17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से गर्मी से राहत, तेज हवा से टूटे कई पेड़

बारिश से गर्मी से राहत, तेज हवा से टूटे कई पेड़

– शहर के जेल रोड, कचहरी चौक और टीएमबीयू परिसर में पेड़ गिरने से सुबह में घंटों यातायात व्यवस्था बाधित रही

– जिले में मंगलवार को अहले सुबह हुई पांच मिलीमीटर बारिश से लोगों को गर्मी व ऊमस से राहत मिली. बारिश के साथ-साथ तेज गति से हवा चली व आसमान में बिजली खूब चमकी. तेज हवा चलने से जिले में कई जगहों पर पेड़ गिर गये. शहर के जेल रोड कचहरी चौक और विश्वविद्यालय परिसर में पेड़ गिरने से सुबह में घंटों यातायात व्यवस्था बाधित रही. बिजली के तार व ट्रांसफार्मर भी पेड़ की चपेट में आये. इससे शहर के पूर्वी हिस्से में रात दो बजे से सुबह 10 बजे तक बिजली कटी रही. इधर, 24 सितंबर को दिन का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 88 प्रतिशत रहा. 8.5 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही.

भारत मौसम विज्ञान विभाग 25-29 सितंबर के बीच मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान कहीं- कहीं मध्यम वर्षा भी हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 32-38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24-30 डिग्री रहने की संभावना है. इस अवधि में 08-10 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चल सकती है.

खेती-बाड़ी को लेकर किसानों को सलाह : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्षा की संभावना को लेकर खड़ी फसलों की सिंचाई स्थगित करें. कीटनाशक एवं खाद का प्रयोग आसमान साफ रहने पर ही करें. आकाशीय बिजली से सुरक्षा के लिए दामिनी मोबाइल एप डाउनलोड करें. कीट एवं रोग व्याधि की निगरानी फसल में नियमित रूप से करें. सब्जियों की नर्सरी में लाही, सफेद मक्खी व चूसक कीड़ों की निगरानी करें. ये कीट विषाणु जनित रोग फैलाते है. बैगन की तैयार पौध की रोपाई करें. अगात रोपी गयी बैगन की फसल में तना एवं फल छेदक कीट की निगरानी करें. विगत माह रोपी गयी फूलगोभी में आवश्यकतानुसार निकौनी करे एवं फसल में पत्ती खाने वाली कीट डायमंड बैक मोथ की निगरानी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें