– गुरुवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान 25-25 डिग्री रहा
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 27-29 सितंबर के बीच मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 25-30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री रहने की संभावना है. इस अवधि में 08-10 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है.
खेती-बाड़ी को लेकर सलाह : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्षा की संभावना को लेकर खड़ी फसलों की सिंचाई स्थगित करें. कीटनाशक एवं खाद का प्रयोग आसमान साफ रहने पर ही करें. आकाशीय बिजली से सुरक्षा के लिए दामिनी मोबाइल एप डाउनलोड करें. कीट एवं रोग व्याधि की निगरानी फसल में नियमित रूप से करें. सब्जियों की नर्सरी में लाही, सफेद मक्खी व चूसक कीड़ों की निगरानी करें. ये कीट विषाणु जनित रोग फैलाते है. बैगन की तैयार पौध की रोपाई करें. अगात रोपी गयी बैगन की फसल में तना एवं फल छेदक कीट की निगरानी करें. विगत माह रोपी गयी फूलगोभी में आवश्यकतानुसार निकौनी करे एवं फसल में पत्ती खाने वाली कीट डायमंड बैक मोथ की निगरानी करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है