दिन व रात का एक समान तापमान, दिनभर होती रही बारिश
दिन व रात का एक समान तापमान, दिन भर होती रही बारिश
– गुरुवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान 25-25 डिग्री रहा
– जिले में बारिश का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. बीते 24 घंटे में 22 मिलीमीटर बारिश हुई. हवा का कम दबाव का क्षेत्र के सक्रिय होने से दिन भर आसमान में काले घने बादल छाये रहे. मध्यम बारिश की गतिविधि शुक्रवार को भी जारी रहेगी. लगातार हो रही बारिश व धूप नहीं निकलने के कारण दिन व रात का तापमान एक जैसा हो गया है. गुरुवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान एक समान 25 डिग्री रहा. तापमान की कमी से घरों में पंखे चलने बंद हो गये. हवा में नमी की मात्रा शत प्रतिशत रही. 6.1 किमी/घंटा की गति से पश्चिम दिशा से हवा चली.भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 27-29 सितंबर के बीच मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 25-30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री रहने की संभावना है. इस अवधि में 08-10 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है