– दो मई तक गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी, पांच व छह मई को आंधी व बारिश का अनुमान वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में भीषण हीटवेव का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दो मई तक गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को 6.4 किमी/घंटा की गति से धूलभरी गर्म हवा के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. तापमान रोज-रोज नये रिकॉर्ड बना रहा है. 30 अप्रैल को वर्ष का सर्वाधिक तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री तक पहुंच गया. हीटवेव का सिलसिला दो मई तक जारी रहेगा. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से तीन से छह मई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. पांच व छह मई को आंधी व बारिश का अनुमान लगाया गया है. इधर, शहर में तेज धूप के कारण घरों के अंदर पंखे से गर्म हवा चल रही है. छतों पर रखे टंकियों का पानी गर्म हो रहा है. नल से निकल रहे पानी का तापमान इतना अधिक रहता है कि जैसे बाथरूम में लगे गीजर से गर्म पानी निकल रहा हो. सड़क पर चल रहेे लोग आसमान से बरस रहे अंगारे से जल रहे हैं. खासकर 11 बजे निजी स्कूल में छुट्टी के बाद घर लौट रहे बच्चे झुलसे नजर आते हैं. पूर्वी हवा चलने से मिलेगी राहत बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि चार मई तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की कमी आने लगेगी. उमस की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान गर्म पश्चिमी हवा चलती रहेगी, हवा की गति 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. चार से छह मई के बीच हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा चलने की संभावना है. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि सब्जियों में आवश्यकता अनुसार अभी सिंचाई कर सकते हैं. मुंग या उड़द की बुआई कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है