जिले का मौसम होने लगा शुष्क, ऊमस बरकरार
जिले का मौसम होने लगा शुष्क, ऊमस बरकरार
जिले में बुधवार का मौसम शुष्क व ऊमस भरा रहा. दिन में तेज धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान रहे. जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 81 प्रतिशत रहा. 4.1 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. आसमान में बादलों की आवाजाही के बावजूद कहीं बारिश नहीं हुई. तीन से छह अक्तूबर के दौरान एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस अवधि में आसमान में हल्के बादल रहने का अनुमान है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की वैज्ञानिक डॉ नेहा पारिक ने बताया कि बुधवार को मानसून देश के जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व पश्चिमी यूपी से लौट गया है. बिहार में अभी एक सप्ताह यानी 10 अक्तूबर तक मानसून एक्टिव रहेगा.
किसानों के लिए सलाह : जो धान की फसल दुग्धावस्था में आ गयी हो उसमें गंधी बग कीट की निगरानी करें. अरहर की फसल में निकायी-गुरायी व बछनी करें. जून-जुलाई में बोयी गयी अरहर में कीट का निरीक्षण करें. बैगन की तैयार पौध की रोपाई करें. पशुओं को खनिज मिश्रण 50 ग्राम से 60 ग्राम प्रतिदिन दें. इससे पशु की दुग्ध उत्पादन और शारीरिक क्षमता बनी रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है