– जिले का अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा वरीय संवाददाता, भागलपुर पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में हवा का एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है. इस चक्रवाती सिस्टम में पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. शनिवार को भी सबौर समेत आसपास के इलाकों में 0.4 मिलीमीटर हल्की बारिश हुई. शहर में दिनभर आसमान में घने बादल छाये रहे. 5.5 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. जिले का अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा कम होकर 79 प्रतिशत रहा. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पांच से नौ अक्तूबर तक जिले में बादल छाये रह सकते हैं. एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने का अनुमान है. यूपी के पूर्वांचल तक लौट चुका है मॉनसून : इधर, देश में माॅनसून के लौटने की प्रक्रिया जारी है. देश के पश्चिमी राज्यों व उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके तक मॉनसून लौट चुका है. चक्रवातीय सिस्टम कमजोर होते ही 10-12 जुलाई तक बिहार व झारखंड से भी लाैट जायेगा. इसके बाद पूर्वा हवा का बहना बंद हो जायेगा. पछिया हवा चलने से पहले 15 अक्तूबर तक ऊमस बनी रहेगी. इसके बाद पछिया हवा के असर से ही तापमान कम होने लगेगा. साथ ही हवा में प्रदूषण की मात्रा भी बढ़ती जायेगी. खेतीबारी के लिए सलाह : धान की बालियों में दूध आने के बाद इसमें गंधी बग कीट की निगरानी करें. सितंबर में बोयी गयी अरहर की फसल में निकाई-गुराई व बछनी करें. जून-जूलाई में बोयी गयी अरहर में कीट-व्याधि का निरीक्षण करें. बैगन की तैयार पौधे की रोपाई करें. मछली पालक पूरक आहार का प्रयोग करें. मछली के कुल वजन के दो से तीन प्रतिशत की दर से पूरक आहार में 10 ग्राम नमक प्रति किलोग्राम भोजन की दर से मिलाये. इसे महीने में 10 दिन लगातार मछलियों को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ही खिलायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है