तेज धूप से बढ़ा तापमान, गर्मी व ऊमस का असर बरकरार

तेज धूप से बढ़ा तापमान, गर्मी व ऊमस का असर बरकरार

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 3:36 PM

– जिले का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा – जिले का मौसम गुरुवार को शुष्क रहा. आसमान में हल्के बादल छाये. अधिकांश समय तेज धूप निकली रही. इससे दोपहर में लोगों को गर्मी व ऊमस का अहसास हुआ. जिले का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा. सुबह के समय हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 83 प्रतिशत रहा. 4.5 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. तड़के सुबह हल्की धुंध नजर आयी. देर रात ओस गिरने से धान की फसल को फायदा हो रहा है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 11-13 अक्तूबर के पूर्वानुमान अवधि में जिले में बादल छाये रह सकते हैं. एकाध जगह पर हल्की वर्षा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री रहने की संभावना है. हवा में नमी की मात्रा सुबह में 75 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रह सकती है. इस अवधि में पांच किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलने का अनुमान है. किसानों के लिए सलाह : ऊंचे खेतों में तोरी की बुआई शुरू करें. धान की फसल जो दुग्धाअवस्था में आ गयी हो, उसमें गंधी बग कीट की निगरानी करें. अगात मूली की बुआई करें. जून-जुलाई में बोयी गई अरहर में कीट-व्याधि का निरीक्षण करें. बैगन के तैयार पौधों की रोपाई करें. मछलियों को उनके वजन के 2 से 3 प्रतिशत की दर से पूरक आहार दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version