12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान में दो डिग्री की कमी से रात के हल्की ठंडक

तापमान में दो डिग्री की कमी से रात के हल्की ठंडक

– न्यूनतम तापमान 23 डिग्री व अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहा वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले से माॅनसून की विदाई के साथ ही माैसम धीरे-धीरे बदलने लगा है. दिन में ऊमस का असर है. लेकिन शाम से लेकर सुबह तक गुलाबी ठंडक का असर दिखने लगा है. सोमवार को तड़के सुबह में ओस गिरा और हल्की धुंध की छायी रही. बीते तीन दिन के दौरान रात के तापमान में दो डिग्री की कमी आयी है. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा. वहीं दोपहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. 3.8 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. इस समय हवा की क्लाविटी : जैसे-जैसे तापमान में कमी आयेगी, हवा का दबाव बढ़ने से धूल व प्रदूषित कण धरती की सतह के आसपास के वातावरण में छाये रहेंगे. इससे हवा की क्वालिटी खराब होगी. सोमवार को सुबह 11 बजे कचहरी चौक के आसपास एयर क्वालिटी इंडेक्ट 159 रहा. इससे सांस के मरीजों को तकलीफ हुई. किसानों के लिए सलाह : ऊंचे खेतों में तोरी की बुआई शुरू करें. धान की फसल जो दुग्धाअवस्था में आ गयी हो, उसमें गंधी बग कीट की निगरानी करें. अगात मूली की बुआई करें. जून-जुलाई में बोयी गयी अरहर में कीट-व्याधि का निरीक्षण करें. बैगन के तैयार पौधों की रोपाई करें. मछलियों को उनके वजन के 2 से 3 प्रतिशत की दर से पूरक आहार दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें