वातावरण में शरद ऋतु की मधुरता बढ़ी, गर्मी से मिलने लगी राहत

वातावरण में शरद ऋतु की मधुरता बढ़ी, गर्मी से मिलने लगी राहत

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:12 PM

– दिन का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा

– नवरात्र की समाप्ति के साथ ही शरद ऋतु की मधुरता अब वातावरण में दिखने लगी है. गर्मी व ऊमस से लोगों को निजात मिलने लगी है. सुबह के समय घास व पौधों पर ओस की बूंदे चमक रही हैं. वहीं रात में लोगों को गुलाबी ठंडक का अहसास होने लगा है. लोग चादर ओढ़कर सो रहे हैं. बुधवार को दोपहर में तेज धूप के कारण ऊमस का अहसास हुआ. आसमान में लाैटते माॅनसून के सफेद हल्के बादल छाये रहे. दिन का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. पूर्वा हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. हवा की गति 3.6 किमी/घंटा रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 16-20 अक्तूबर के मध्य जिले में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

ओस गिरने से धान की बालियां आ रहीं : सुबह के समय ओस गिरने से धान की बालियों में दाने विकसित हो रहे हैं. धान की फसल में फूल निकलने की अवस्था में यूरिया का अंतिम बार छिड़काव करें. अगात मूली की बुआई करें. शुष्क मौसम की संभावना को देखते हुए शरदकालीन गन्ना, मसूर, मटर, राजमा, मेथी, लहसुन, धनियां, राई एवं सूर्यमुखी फसलों के समय से बुआई के लिए खेतों की तैयारी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version