Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने वाली है. बिहार में ठंड अब बढ़ने के आसार हैं. प्रदेश के दर्जन भर से अधिक जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश का तापमान भी गिरने वाला है. भागलपुर, पूर्णिया और आसपास के जिलों में भी अब ठंड बढ़ने का अनुमान है. बुधवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे ही रहा जबकि पूर्णिया का पारा 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा…
27 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और पहाड़ों से ठंडी हवाएं चलेंगी. जिससे भागलपुर में भी ठंड बढ़ेगी. शुक्रवार और शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. रात में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है और धूप का असर कम दिखेगा. बुधवार को भागलपुर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री व तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहा.पछिया हवा का प्रभाव मौसम पर देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर शहर की हवा काफी प्रदूषित रही.अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 रहा.
ALSO READ: Bihar Weather: घने कोहरे के बीच बरसेंगे बादल, बिहार के इन 14 जिलों में IMD का अलर्ट
पूर्णिया का मौसम कैसा रहेगा…
पूर्णिया का मौसम भी करवट लेने वाला है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होने के कारण पूर्णिया में भी इसके असर से शीतलहर का असर बढ़ सकता है. मौसम मामलों के जानकार बताते हैं कि कोहरे का प्रभाव फिर दिख सकता है और बर्फीली हवा के कारण सर्दी और भी बढ़ सकती है. 28 दिसंबर को बारिश की भी संभावना बन रही है. बुधवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 26.0 एवं न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. तापमान में तेजी से गिरावट आएगी जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना है.
लोगों को किया गया सतर्क
इधर, बिहार में ठंड बढ़ने की संभावना देखते हुए लोगों को सतर्क किया गया है. कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना बन रही है. लोगों को सुरक्षित रहने और अपना ख्याल रखने की सलाह दी जा रही है. कोहरे को लेकर वाहन चालकों और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा करते समय पूरी सतर्कता बरतें.