Bihar Weather: भागलपुर में 6.5 डिग्री वाली ठंड का टॉर्चर, पूर्णिया भी शीतलहर की चपेट में आया

Bihar Weather: भागलपुर में 6.5 डिग्री वाली ठंड का टॉर्चर शुरू हो गयर है. जबकि पूर्णिया भी शीतलहर की चपेट में आ गया है. जानिए मौसम विभाग से क्या जानकारी मिली है...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 14, 2024 8:41 AM
an image

Bihar Weather News: बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. प्रदेश के कई जिलों का न्यूनतम तापमान गिरा है. एकतरफ जहां ठंड अब तेज होने लगी है तो दूसरी ओर प्रदूषण की मार भी बढ़ी है. पटना और भागलपुर समेत कई शहरों की हवा प्रदूषित हुई है. पटना के गांधी मैदान की हवा दिल्ली से भी अधिक जहरीली हुई जबकि भागलपुर में भी एक्यूआइ लेवल 391 तक पहुंच गया. इधर, भागलपुर में सीजन का सबसे अधिक सर्द दिन शुक्रवार रहा. यहां का तापमान 6 डिग्री के करीब तक जा पहुंचा.

भागलपुर का मौसम

भागलपुर में शुक्रवार को पारा लुढ़क कर 6.5 डिग्री तक पहुंच गया.इस सीजन में सबसे अधिक सर्द दिन शुक्रवार ही रहा. दिन में भी लोगों को कंपकपी महसूस होती रही. रात में शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान में कमी आयी. वहीं सुबह धूप निकलने के बाद कुछ राहत महसूस हुई. दोपहर में पछिया हवा बहने के कारण ठंड का असर फिर एकबार शुरू हो गया. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 18 दिसंबर तक आसमान साफ रहेगा जबकि दिन में मौसम शुष्क ही रहेगा. वहीं सुबह व शाम कुछ जगहों पर शीतलहर की स्थित रह सकती है. हल्के से मध्यम कुहासा रहने की संभावना है.न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रहने की ही संभावना है.

ALSO READ: बिहार का कुख्यात अपराधी अजय राय एनकाउंटर में ढेर, पटना में STF ने मार गिराया

पूर्णिया का मौसम

सीमांचल कहे जाने वाले क्षेत्र में भी ठंड अब बढ़ गयी है. पूर्णिया जिला शीतलहर की चपेट में आ चुका है. जहां का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 8.08 एवं शुक्रवार को 08.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो पटना के न्यूनतम तापमान से कम रहा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आने पर शीतलहर का दौर शुरू होता है. पूर्णिया में इसकी शुरुआत हो चुकी है.

क्याें तेज हो गयी ठंड?

मौसम विभाग की मानें तो, पिछले दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी से वायुमंडल के निचले स्तर पर नमी बढ़ी है और इससे तापमान गिरा है. जिससे ठंड में बढ़ोतरी हुई है. दिन में धूप जबकि शाम से कनकनी शुरू हो जाएगी.देर रात और सुबह के समय कोहरा का असर रहेगा.

Exit mobile version