हीटवेव का असर बरकरार, तापमान में वृद्धि जारी रहेगी
हीटवेव का असर बरकरार, तापमान में वृद्धि जारी रहेगी
हीटवेव या लू का असर बुधवार को भी जारी रहा. गर्म पछिया हवा चलने से दोपहर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. दिन भर गर्म हवा चलने से सड़क पर चल रहे लोगों का गला सूखता रहा. धूप में रखी टंकियों का पानी भी गर्म हो गया. तेज धूप व गर्म हवा से बचने के लिए राहगीरों को छाता व गमछा का सहारा लेना पड़ा. पांच किमी प्रतिघंटा की गति से शुष्क पछिया हवा चलती रही. हवा में नमी की मात्रा 40 फीसदी से भी कम रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 18 से 21 अप्रैल के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 3 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसान सब्जियों व मक्का में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. गेहूं की फसल की कटाई शीघ्र समाप्त करें. अभी मूंग या उरद की बुआई कर सकते हैं.