Bhagalpur weather: 26 अप्रैल से तापमान में और वृद्धि होने की आशंका

Bhagalpur weather 26 अप्रैल से तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा.

By RajeshKumar Ojha | April 25, 2024 5:10 AM

Bhagalpur weather भागलपुरजिले में बुधवार का मौसम काफी गर्म रहा. अधिकतम तापमान एक अंक बढ़कर 40.5 डिग्री तक पहुंच गया. अगले दो दिनों में तापमान और बढ़ने की आशंका है. दिनभर गर्म व धूल भरी पछिया हवा चलती रही. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा महज 32 प्रतिशत रही. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हवा की गति करीब 10 किमी प्रति घंटा रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 25 से 29 अप्रैल के बीच भागलपुर के तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. 26 अप्रैल से तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. अभी बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति 5 से 9 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसान सब्जियों और मक्के की फसल में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. पशुओं को छाया में रखें और नियमित अंतराल में पानी पिलायें. खाली खेत की जुताई कर के छोड़ सकते हैं, जिससे कीट-पतंगे गर्मी से मर जायेंगे. खेत की उर्वरता भी बढ़ेगी.

बीते 24 घंटे में मौसम का हाल

बिहार में मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों के लिए कुछ प्रदेश के 12 जिलों के येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पछुआ हवा का प्रकोप भी जारी रहेगा. राज्य में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है. आगामी दो दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक उछाल का पूर्वानुमान लगाया गया है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है उनके नाम आगे दिए गए हैं. मौसम विभाग के सैटेलाइट डाटा के अनुसार 23 अप्रैल का सबसे गर्म जिला शेखपुरा 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजधानी पटना का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही पूर्णिया में 40.2, खगड़िया 41.5, बेगूसराय 40, भागलपुर 40.2, शेखपुरा 42.3, औरंगाबाद 41.6, बांका 41.1, भोजपुर 41.2, नालंदा 40.5, गया 41.2, नवादा 41.1, मोतिहारी 40.5 में दर्ज किया गया. बाकि जिलों का हाल भी कुछ इसी तरह रहा.

आज इन जिलों में हॉट डे का अलर्ट

बढ़ती गर्मी को देख 24 अप्रैल यानी बुधवार के लिए भागलपुर, सहरसा, सिवान, पूर्वी चंपारण, बांका, नवादा, शेखपुरा, कैमूर, बक्सर, मधुबनी और भोजपुर में पर लू चलने की संभावना है. इन जिलों के अलावा उत्तर पूर्व बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में हॉट डे का येलो अलर्ट जारी है. वहीं20 से 30 किमी प्रति घंटा झोंके के साथ हवा की रफ्तार रहेगी.25 अप्रैल को सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट: बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 25 अप्रैल को सभी जिलों में हॉट डे रहने की संभावना है. वहीं बांका, नवादा, शेखपुरा, कैमूर, बक्सर, भागलपुर, सहरसा, सिवान, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, भोजपुर, पटना, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में लू चलने की संभावना है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

लोगों को सावधान रहने की चेतावनी

इसके लिए आइएमडी की तरफ से एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि 27 अप्रैल तक 11 बजे से लेकर 3 बजे तक बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. घर से बाहर निकल रहे हैं तो पूरी एहतियात के साथ छाता लेकर और मुंह को कपड़े से ढ़क कर ही निकलें. साथ ही खुद को हमेशा हाइड्रेटेड रखें. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी हवा का प्रवाह बना हुआ है, जो 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है. बिहार के वातावरण में नमी की कमी बन गई है. ऐसे में सूर्य की किरणें सीधे धरती पर आ रही है और लोगों को तेज धूप का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है, वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

Exit mobile version