Bhagalpur Weather: भागलपुर में मॉनसून एक्टिव, गर्मी व ऊमस से मिलेगी राहत

Bhagalpur Weather भागलपुर में शुक्रवार को आसमान में दिनभर बादलों की आवाजाही जारी रही. लेकिन बारिश नहीं हुई. बावजूद इसके शहर के लोगों को प्रचंड गर्मी और उमस से राहत मिली

By RajeshKumar Ojha | June 28, 2024 8:14 PM
an image

Bhagalpur Weather हवा की तेज गति की वजह से शुक्रवार को मॉनसून ने बिहार व झारखंड के सभी इलाकों को कवर कर लिया है. हालांकि, भागलपुर समेत कुछ जिलों में एक दिन पूर्व ही मॉनसून का आगमन हो चुका है. आज (28 जून) को जिन इलाकों में मॉनसून पहुंच वहां 13 दिनों के विलंब से आमद हुआ. इन जिलों में बांका व मुंगेर समेत पूर्व बिहार व मगध के सभी जिले शामिल हैं. वहीं झारखंड के संथाल परगना, छोटा नागपुर समेत अन्य हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब इन इलाकों में बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी. वहीं हीटवेव व ऊमस से परेशान लोगों को अब राहत मिलेगी. इधर, शुक्रवार को भागलपुर जिले के आसमान में दिनभर बादलों की आवाजाही जारी रही. लेकिन बारिश नहीं होने से गर्मी व ऊमस से परेशान लोग परेशान रहे.

हल्की से मध्यम बारिश की संभावना 

जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. 6.6 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 29 जून से तीन जुलाई के बीच भागलपुर जिले में तापमान में हल्की कमी रहेगी. 29 जून से दो जुलाई के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा चलेगी और हवा की गति 6 से 9 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसानों को सलाह दिया जाता है कि अभी सिंचाई रोक सकते हैं. मध्यम अवधि वाले धान की नर्सरी अभी लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें… Patna weather: पटना में हुई झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत….

Exit mobile version