Bihar Weather: भागलपुर में पछिया हवा का कहर, तापमान पहुंचा 39 डिग्री के पार

Bhagalpur Weather मौसम विभाग का कहना है कि 18 से 21 अप्रैल के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.

By RajeshKumar Ojha | April 17, 2024 9:45 PM

Bhagalpur Weather हीटवेव या लू का असर बुधवार को भी जारी रहा. गर्म पछिया हवा चलने से दोपहर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. दिन भर गर्म हवा चलने से सड़क पर चल रहे लोगों का गला सूखता रहा. धूप में रखी टंकियों का पानी भी गर्म हो गया. तेज धूप व गर्म हवा से बचने के लिए राहगीरों को छाता व गमछा का सहारा लेना पड़ा. पांच किमी प्रतिघंटा की गति से शुष्क पछिया हवा चलती रही. हवा में नमी की मात्रा 40 फीसदी से भी कम रही. 

मौसम के कहर से हर दिन की भांति बुधवार को लोग परेशान रहे. दोपहर में धूल भरी आंधी चलने से लोगों ने घर से बाहर निकलने से परहेज किया, लेकिन कोई यदि काम के वजह से बाहर निकला भी तो थोड़ी देर के बाद घर पहुंच कर कमरे में अपने आप को बंद कर लिया. पछुआ हवाओं के बीच तेज धूप ने लोगों को सबसे अधिक परेशान किया. बुधवार को सूरज ने कुछ ज्यादा ही सितम ढाया. सुबह करीब नौ बजे तक तापमान कम होने से मौसम ने लोगों को अधिक परेशान नहीं किया, लेकिन जैसे ही दोपहर में तेज पछुआ शुरू हुई लोगों की परेशानी एकाएक बढ़ गयी. तेज पछुआ हवाओं के असर से बड़हिया के सड़के पर सन्नाटा परसा रहा, तो वहीं धूल भरी आंधी को देखकर अधिकतर लोगों ने दोपहर में घर से बाहर निकलना छोड़ दिया. स्कूली बच्चे भी स्कूल की छुट्टी के बाद अपने आप को तेज धूप से बचाते हुए किसी तरह घर पहुंचे.

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 18 से 21 अप्रैल के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 3 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसान सब्जियों व मक्का में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. गेहूं की फसल की कटाई शीघ्र समाप्त करें. अभी मूंग या उरद की बुआई कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version