Bhagalpur Weather Today: भागलपुर में ठंड का असर अब दिखने लगा है. गुरुवार की सुबह भागलपुर कोहरे की चादर में लिपटा रहा. अरब सागर से आयी नमी ने बिहार में बुधवार को भी सुबह को अचानक धुंधला कर दिया था. आसमान में हवा के ऊपरी सतह पर चल रही हवा में नमी की मात्रा अचानक बढ़ गयी जिससे पूरे बिहार में धुंध सा छा गया. गुरुवार को भागलपुर में इसका असर और अधिक दिखा. ग्रामीण से लेकर शहरी इलाके तक में घना धुंध छाया रहा.
भागलपुर में कोहरे की मार तेज
भागलपुर में धुंध का असर काफी अधिक देखने को मिला है. हवा में सूक्ष्म धूलकण की मात्रा बढ़ने से प्रदूषण भी बढ़ रहा है. जबकि हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से धुंध का प्रभाव बढ़ा है. गुरुवार को लोग कोहरे की मार झेलते दिखे.
गुरुवार को धुंध का असर अधिक दिखा
गुरुवार की अहले सुबह से ही धुंध का असर काफी अधिक दिखा. ग्रामीण इलाकों के अलावे शहरी क्षेत्र में भी कोहरे की चादर लिपटी हुई दिखी. सुबह 9 बजे तक भी ऐसा ही नजारा हर तरफ दिखा है.
जीरोमाइल से तिलकामांझी तक वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
भागलपुर शहर भी पूरी तरह कोहरे की चादर में लिपटा दिखा. गुरुवार को जीरोमाइल चौक से लेकर हवाई अड्डा व जेल रोड मार्ग पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी रही. कोहरा इतना घना छाया हुआ था कि थोड़ी ही दूरी की चीजें नहीं दिख रही थी. खासकर वाहनों के चालक बेहद सतर्क होकर गाड़ी चला रहे थे. ऐसे मौसम में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है.
पूरा शहर कोहरे की चादर से लिपटा
भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर भी कोहरे की मार दिखी. यहां रोजाना मजदूरों की भीड़ जमा होती है. ये मजदूर भी चादर में लिपटे दिखे. वहीं शहर में कोहरे की चादर बिछने के बाद ठंड में भी इजाफा हुआ और स्कूली बच्चे स्वेटर मफलर पहनकर अपने-अपने घरों से निकले.
भागलपुर में प्रदूषण की मार
भागलपुर शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खतरनाक होती जा रही है. बुधवार को शहर का एक्यूआई 336 मापा गया है. जबकि दुनिया का 10वां प्रदूषित शहर भागलपुर रहा. लोग मास्क लगाकर अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.