भागलपुर की बेटी डॉ सरस्वती बनीं मिसेज इंडिया यूनिवर्स फर्स्ट रनर अप

भागलपुर की बेटी साइनी साह उर्फ डॉ सरस्वती ने दिल्ली में आयोजित मिस-मिसेज इंडिया-यूनिवर्स प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप 2024 का खिताब जीता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:36 PM

भागलपुर की बेटी साइनी साह उर्फ डॉ सरस्वती ने दिल्ली में आयोजित मिस-मिसेज इंडिया-यूनिवर्स प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप 2024 का खिताब जीता है. डॉ सरस्वती रानी तालाब निवासी नागेंद्र प्रसाद साह एवं रेखा साह की पुत्री है. नागेंद्र डीडीसी कार्यालय में स्टेनो के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, तो रेखा साह भाजपा ओबीसी मोर्चा की जिला मंत्री हैं. रेखा साह ने बताया कि यह कार्यक्रम विहान कश्यप की ओर से आयोजित था. ज्यूरी में सेलिब्रिटी जज महक बहल भी शामिल थीं. डॉ सरस्वती पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं और नई दिल्ली में ही रहती हैं. ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और फिजियोथेरेपिस्ट बनीं. इससे पहले नवलोका इंग्लिश एकेडमी से 10वीं और गुरुकुल स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है.

मिस फोटोजेनिक फेस का पहले भी मिल चुका है सम्मान

इससे पहले दिसंबर 2018 में दिल्ली में ही रेविस्ता मैगजीन की ओर से आयोजित मिस्टर, मिस एंड मिसेज इंडिया इंटरनेशनल की प्रतियोगिता में फस्ट रनर अप का खिताब हासिल की थी. साथ ही मिस्टर मिस मिसेज गैलेक्सी अवार्ड-2018 में मिस फोटोजेनिक फेस का सम्मान मिला. डॉ सरस्वती ने कहा कि भागलपुर कला-संस्कृति के लिए देश ही नहीं, दुनिया में मशहूर है. वह भी भागलपुर का नाम रोशन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version