गुजरात में हुए साइबर अपराध मामले में शाहकुंड निवासी का बैंक खाता फ्रीज

गुजरात में हुए साइबर अपराध मामले में शाहकुंड निवासी का बैंक खाता फ्रीज

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:37 PM

साइबर अपराध की जद में कौन कब आ जाये इसका पता लगा पाना नामुमकिन है. इसी तरह की एक घटना भागलपुर में हुई. गुजरात में हुई एक साइबर ठगी की घटना के बाद भागलपुर के शाहकुंड के रहने वाले एक व्यक्ति का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है. शाहकुंड निवासी आटा चक्की मिल चलानेवाले श्रीराम गुप्ता बुधवार को इसकी शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचे. मामले की जब जांच की गयी तो पाया गया कि गुजरात साइबर सेल द्वारा श्रीराम गुप्ता का बैंक खाता फ्रीज किया गया है. भागलपुर साइबर थाना पहुंचे श्रीराम गुप्ता ने बताया कि वह आटा-चक्की मिल चलाते हैं. व्यवसाय को लेकर लिये गये लोन के लिए उन्होंने बैंक खाता खोला था. हर माह उनके बैंक खाते से 6 हजार रुपये बतौर किश्त कटता थी. पर सात दिन पूर्व से उन्हें बैंक से लगातार कॉल आने लगा कि इस माह की किश्त जमा नहीं हुई है. जिस पर उन्होंने कहा भी कि उनके बैंक खाते में किश्त के लिए पैसे डाले गये हैं. पर पैसे नहीं कटने की बात कही गयी. इस पर वह बैंक के शाखा पहुंचे. जहां उन्हें बताया गया कि उनके बैंक खाता को फ्रीज कर दिया गया है. इसके बाद वह इस मामले की शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचे थे. उन्हें पुलिस ने जानकारी दी कि उनके बैंक खाते से हुए कुछ ट्रांजेक्शन को लेकर गुजरात के नवसारी के रहने वाले प्रवीन भाई पटेल ने विगत 26 मई को गुजरात साइबर सेल में साइबर ठगी का एक केस दर्ज करवाया है. उनके साथ हुई 15 लाख रुपये की ठगी में श्रीराम गुप्ता के बैंक खाते में पैसों का ट्रांजेक्शन किये जाने की बात सामने आयी थी. श्रीराम गुप्ता ने बताया कि उन्हें उक्त केस और उनके बैंक खाते से हुए ट्रांजेक्शन के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है. उनके खाते में महज किस्त के पैसों का चुकाने के लिए छह हजार रुपये ही उनके द्वारा रखे गये थे. उन्होंने मामले में पुलिस की जांच में सहयोग करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version