भागलपुर का बेटा संजय चौधरी बने आइटीबीपी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल
भागलपुर का बेटा संजय कुमार चौधरी ने (आइटीबीपी) इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल बनकर अंग क्षेत्र का नाम रोशन किया.
लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड (वेस्टर्न कमांड) की संभालेंगे कमान, पहले तिब्बत सीमा पुलिस के थे आइजी
प्रभात खासदीपक राव, भागलपुर
भागलपुर का बेटा संजय कुमार चौधरी ने (आइटीबीपी) इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल बनकर अंग क्षेत्र का नाम रोशन किया. मूलत: कहलगांव बाबूटोला निवासी श्री चौधरी लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड (वेस्टर्न कमांड) की कमान संभालेंगे. इससे पहले वह तिब्बत सीमा पुलिस के आइजी थे.परिवार समेत समाज में खुशी की लहर
चौधरी को एडीजी बनाये जाने के बाद उनके परिवार सहित पूरे कहलगांव व समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. दिवंगत विपिन बिहारी चौधरी व इंदु बाला चौधरी के पुत्र संजय कुमार चौधरी ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर चंडीगढ़ स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस के पश्चिमी कमान स्थित मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है.नई दिल्ली स्थित बल मुख्यालय में महानिदेशक के पद पर थे कार्यरतरिश्तेदार राहुल चौधरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि संजय चौधरी पहले बल मुख्यालय नई दिल्ली में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे. वे 1987 बैच के सीधी भर्ती के अधिकारी हैं. अपना करियर बतौर असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर शुरू किया था. उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवा प्रदान की.राष्ट्रपति से मिल चुका है सराहनीय सेवा पदक
37 वर्षों तक उत्कृष्ट कर्तव्य व सेवा का प्रदर्शन किया. उन्होंने गार्डन अधिकारियों के लिए उपलब्ध एडिशनल डिग्री के सर्वोच्च पद पर पहुंचने में सफलता प्राप्त की. इसके अलावा सेवा अवधि के दौरान उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा सराहनीय सेवा पदक एवं विभिन्न अवसरों पर महानिदेशक प्रशंसा पत्र एवं प्रतीक चिह्न से अलंकृत किया गया. इसके अलावा उन्हें जम्मू व कश्मीर राज्य में आतंकवाद के विरुद्ध अभियान में तरोनिया कार्य के लिए पराक्रम पदक से भी सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है