भागलपुर के सुमन का ईएमआरएस में चयन

डॉ सुमन कुमार प्रेमी ने एकलव्य मॉडल रेसिडेंटल स्कूल (ईएमआरएस) में पीजीटी अर्थशास्त्र पद पर सफलता प्राप्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:14 PM

डॉ सुमन कुमार प्रेमी ने एकलव्य मॉडल रेसिडेंटल स्कूल (ईएमआरएस) में पीजीटी अर्थशास्त्र पद पर सफलता प्राप्त किया है. इस परीक्षा में अर्थशास्त्र विषय में पूरे भारत से कुल 161 एवं बिहार से सात छात्रों का चयन हुआ है. इसमें बिहार में डॉ सुमन का पहला स्थान है. उनका घर जिछो है. वर्तमान में इण्टर स्तरीय मॉडल हाई स्कूल तुलसीपुर में शिक्षक पद पर कार्यरत है. डॉ सुमन ने बताया कि उनका लक्ष्य शिक्षक के रूप में सेवा देने का मना बना लिया था. मैट्रिक की परीक्षा हाई स्कूल रामपुर डीह से पास किया. टीएनबी कॉलेज से इंटर व अर्थशास्त्र (ऑनर्स) किया. फिर बीएड एवं पीएचडी तक की शिक्षा बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पूरा किया. सुमन ने बताया कि ईएमआरएस पीजीटी अर्थशास्त्र शिक्षक (भारत सरकार ) के रूप में नयी जिम्मेदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के साथ माता-पिता,नाना- नानी , गुरूजनों व अपने अजीज मित्रों को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version