कुरुक्षेत्र में प्रशंसा बटोर रहा है भागलपुर के सुमित का महाभारत

वीएफ एक्स और क्रोमा तकनीक पर फिल्मायी गयी भागलपुर तिलकामांझी के सुमित कुमार का महाभारत सुर्खियां व प्रशंसा बटोर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:11 PM

प्रभात खाससीडीएल की डायरेक्टर चारुवी अग्रवाल के साथ मिलकर प्रोजेक्ट हेड के रूप में तिलकामांझी के सुमित कुमार ने तैयार की रूपरेखा

दीपक राव, भागलपुर

वीएफ एक्स और क्रोमा तकनीक पर फिल्मायी गयी भागलपुर तिलकामांझी के सुमित कुमार का महाभारत सुर्खियां व प्रशंसा बटोर रही है. हरियाणा सरकार के पर्यटन मंत्रालय के लिए गुड़गांव की प्रोडक्शन कंपनी सीडीएल की डायरेक्टर चारुवी अग्रवाल हैं. उनके साथ मिलकर प्रोजेक्ट हेड के रूप में सुमित ने महाभारत की पूरी रूप-रेखा तैयार की.खास पर्यटकों को दिखाया जायेगा महाभारत

बकौल सुमित कुमार कि आधुनिक साज-सज्जा से लैस महाभारत की पूरी शूटिंग क्रोमा की मदद से मुंबई के आर आर स्टूडियो में की गयी. खास पर्यटकों के लिए संग्रहालय में इसका प्रदर्शन किया जायेगा. बिल्कुल सिनेमायी अंदाज में तैयार यह एक दिलचस्प और सराहनीय पहल है. हरियाणा सरकार ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही कुरुक्षेत्र के ज्योतिषर में इस संग्रहालय का निर्माण कराया है.ऐतिहासिक दृष्टि से कुरुक्षेत्र अंतर्गत ज्योतिषर है महत्वपूर्ण, जहां हुई थी महाभारत की लड़ाई

ज्योतिषर वही स्थान है जहां महाभारत की लड़ाई लड़ी गयी थी और यहीं पर भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. महाभारत के हर चरित्र की कहानी को सुमित ने एक प्रोजेक्ट हेड के तौर पर बहुत ही खूबसूरती और मनोरंजक तरीके से पेश किया है. इसमें हर एक चरित्र से जुड़ते चले जायेंगे. उन्होंने बताया कि कुछ नये चेहरे और टीवी जगत के कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों के साथ पूरा न्याय किया है.12 स्क्रीन पर पर्यटक देख सकेंगे महाभारत की कहानी

बारह अलग-अलग स्क्रीन पर अपने पसंदीदा चरित्र से जुड़े प्रसंग को पर्यटक देख सकेंगे. तकनीक और अपनी कार्य कुशलता से सुमित ने महाभारत जैसे महाग्रंथ को और भी रोचक बना दिया है. सुमित भारतीय फिल्म व टीवी जगत से पिछले 14 साल से जुड़े हैं. निर्देशन के अलावा सुमित फिल्म व टीवी के लिए कहानी और डायलॉग भी लिखते रहे हैं.बॉक्स मैटर

जल्द आयेगी अयोध्या व जनकपुर की कथाफिल्म निदेशक सुमित कुमार ने बताया कि प्रभु राम की कथा को सुनते आ रहे हैं. शीघ्र ही नये रूप में बोध फिल्म्स एकदिवसीय अयोध्या और जनकपुर की कथा लेकर आ रहा है. मर्यादा और त्याग की कुछ बेहद प्रभावी प्रसंगों को सुनने को मौका मिलेगा. यह आयोजन तिलकामांझी के मनोरमा भवन परिसर में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version