भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आज से, ब्रह्मर्षि किरीट भाई करेंगे प्रवचन
तुलसी परिवार की ओर से 14 दिसंबर शनिवार को द्वारिकापुरी कॉलोनी श्यामकुंज में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा. इसमें गुजरात पोरबंदर के ब्रह्मर्षि किरीट भाई सात दिनों तक प्रवचन करेंगे. आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी तुलसी परिवार के विनोद गुड्डेवाल ने शुक्रवार को द्वारिकापुरी में पत्रकारों को दी.
तुलसी परिवार की ओर से 14 दिसंबर शनिवार को द्वारिकापुरी कॉलोनी श्यामकुंज में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा. इसमें गुजरात पोरबंदर के ब्रह्मर्षि किरीट भाई सात दिनों तक प्रवचन करेंगे. आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी तुलसी परिवार के विनोद गुड्डेवाल ने शुक्रवार को द्वारिकापुरी में पत्रकारों को दी.
केंद्रीय रेल रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भव्य पंडाल व अन्य व्यवस्था दी गयी है. कथा व्यास के लिए आकर्षक मंच सजाया गया है. यहां 2000 से अधिक श्रद्धालु एक साथ बैठकर कथा का आनंद ले सकेंगे. सुनील बुधिया ने बताया कि शनिवार को दोपहर 1:45 बजे उद्घाटन समारोह होगा. इसके बाद दोपहर दो से संध्या छह बजे तक कथा का आयोजन होगा. यह 20 दिसंबर तक लगातार चलेगा. आयोजन में शहर के गणमान्य, प्रशासनिक पदाधिकारी व सामाजिक क्षेत्र के वरिष्ठ लोग शिरकत करेंगे. आयोजन की सफलता को लेकर राजेश मेहता, सुनील बुधिया, शोभा ढांढनियां, शरद सलारपुरिया, संगीता साह, अभिषेक ढांढनियां, मयंक सिंघानियां, नीलेश कोटरीवाल, मनोज बुधिया, रोहन साह, नवनीत ढांढनियां, शिव झुनझुनवाला, मीडिया प्रभारी राजेश खेतान, केंद्रीय रेल रेलवे यात्री संघ के विनय, विनोद एवं विमल गुड्डेवाल आदि लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है