सरदारपुर में चल रहा है भागवत कथा
प्रखंड क्षेत्र के निस्फ अंबे पंचायत के सरदारपुर गांव में श्री कृष्ण चैतन्य भागवत भक्त परिवार की ओर से भागवत कथा आयोजित कराया जा रहा है.
प्रखंड क्षेत्र के निस्फ अंबे पंचायत के सरदारपुर गांव में श्री कृष्ण चैतन्य भागवत भक्त परिवार की ओर से भागवत कथा आयोजित कराया जा रहा है. कथा में रविवार को वृंदावन से आये कथावाचक श्रद्धेय बाल्य भाव बालकृष्ण लाल महाराज जी ने प्रवचन कर वातावरण भक्तिमय कर दिया. उन्होंने उद्धव गोपी प्रसंग पर कहा कि पोथी पढ़ी-पढ़ी जगमुआ, पंडित भया न कोय, ढाई अक्षर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय. चाहे कितने भी ग्रंथ आदि का ज्ञान प्राप्त कर लो कोई पंडित नहीं बन सकता, लेकिन जिसने प्रेम तत्व को जान लिया वही सच्चा सर्वश्रेष्ठ पंडित है.