23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुक्ति का केवल एकमात्र साधन है श्रीमद् भागवत कथा : आचार्य शुभम जी महाराज

कथावाचक आचार्य शुभम् रामानुज महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा से सारे प्राणियों का कल्याण होता है और भगवान के बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है.

कहलगांव. प्रखंड के कलगीगंज गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को कथा वाचन करते हुए कथावाचक आचार्य शुभम् रामानुज महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा से सारे प्राणियों का कल्याण होता है और भगवान के बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन भर पाप करता है, लेकिन चतुर्थ चरण में पहुंचने के बाद यदि जीवन में एक बार भी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर ले, तो उसे सारे पापों से छुटकारा मिल जाता है. भगवान का नाम अंतर्मन से लेने वाले को ही बैकुंठ की प्राप्ति होती है. जिसने जीते जी कथा सुन ली, उसका तो कल्याण होता ही है, मरने के बाद भी कदाचित उसके कल्याण के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कर दिया जाये तो भी उस व्यक्ति का मरणोपरांत कल्याण हो जाता है व उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. आचार्य ने कथा के दौरान प्रसाद के महत्व को बताते हुए कहा कि तीन शब्दों के मेल से बना प्रसाद में प्रथम प्र” से प्रभु, दूसरे शब्द सा से सादर व तीसरे शब्द द से दर्शन अर्थात प्रसाद पा लेने मात्र से प्रभु के सादर दर्शन पा लेने जैसा होता है. मौके पर काफी संख्या में आस पास क्षेत्र के श्रद्धालुओं सहित स्थानीय ग्रामीण व समिति के सदस्य उपस्थित थे. सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग स्थित एसएच-84 पर रामासी ज़ख बाबा स्थान पर शनिवार से ही शुरू हुए दो दिवसीय विराट रामधुन संकीर्तन भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुआ. पिछले दो दिनों से जख बाबा स्थान पर दर्शकों और श्रद्धालुओं की रामधुन सुनने के लिए भीड़ लगी रही. आयोजककर्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल मंडल ने बताया कि पहली बार इस तरह का विराट संकीर्तन हुआ है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओंं ने रामधुन संकीर्तन सुनकर लाभ लिया. आचार्य प्रवीन कुमार, पत्नी अंजलि देवी, नवीन कुमार के सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ. भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कुलदीप मंडल, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें