12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज में भैयादूज व चित्रगुप्त पूजा हर्षोल्लास मनी

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को भैया दूज व चित्रगुप्त पूजा हर्षोल्लास से मना

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को भैया दूज व चित्रगुप्त पूजा हर्षोल्लास से मना गया. भैया दूज पर बहन ने पूजा कर भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांध कर दीर्घायु की कामना की. वहीं चित्रगुप्त पूजा प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया. कायस्थ समाज के द्वारा चित्रगुप्त पूजा और भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. गौतम सिन्हा ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त का पूजा कर अपना साल भर का लेखा जोखा लिख कर समर्पित करने का नियम है. भगवान चित्रगुप्त का पूजन कर सुख समृद्धि व शांति की कामना किया.

टोटो पलटने से मां बेटा जख्मी

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोड़ के समीप रविवार को एक टेंपो के धक्का से टोटो पलट गया. टोटो की चपेट में आने से बबुआनगर निवासी गुंजन देवी (20) व उनके तीन वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार जख्मी हो गया. जख्मी को रेफरल अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. बताया गया कि जख्मी गुंजन देवी का पैर टूटने की आशंका है. जख्मी महिला अपने बच्चे को दिखाने भागलपुर जाने के लिए दिलगौरी मोड़ पर खड़ी थी. इसी बीच एक टेंपो चालक द्वारा टोटो में धक्का मार देने से टोटो पलट गया. पुलिस ने टेंपो और चालक को अपने पकड़ लिया है.

दो जुगाड़ गाड़ी चालक में मारपीट, एक जख्मी

बाथ थाना क्षेत्र के कुमैठा पंचायत के मिश्रपुर में चौपाल के समीप एक जुगाड़ गाड़ी चालक दूसरे जुगाड़ गाड़ी के चालक पर धक्का मारने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर एक जुगाड़ गाड़ी के चालक रविश दास मिश्रपुर को पिटाई कर जख्मी कर दिया. जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया.

फसल इनपुट क्षतिपूर्ति के मुआवजा से किसान असंतुष्ट

बाढ़ प्रभावित ईंग्लिश चिचरौन, अकबरनगर व खैरैहिया पंचायत के किसानों की बाढ़ में फसल क्षति होने पर पीड़ित किसान फसल इनपुट की मुआवजा राशि देने में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है. मुआवजा राशि सही तरीके से नही मिलने से किसान आक्रोशित है. तीनों पंचायत के किसानों ने कृषि विभाग के पदाधिकारी पर छल करने व दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है. बताया कि फसल नुकसान का जो आवेदन ऑनलाइन किया गया है, उसमें बिना किसी कारण बड़े पैमाने पर आवेदन को रद्द किया गया है. किसी भी किसान को रकबा के अनुसार राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जबकि सरकार ने रकबा के अनुसार फसल मुआवजा देने की राशि निर्धारित की है. गैर रैयत व रैयत का रकबा घटा कर फसल नुकसान दिखाया जा रहा है. किसान बताते हैं कि आगे खेतीबाड़ी करना मुश्किल हो गया है. सरकार मदद के नाम पर खानापूर्ति करने में जुटी. कृषि विभाग के अधिकारी की लापरवाही व मनमानी से किसानों को सहायता से वंचित किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधि या बीएओ मदद नहीं कर रहे हैं. सभी किसान एक जुट हो विभाग और सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें