कहीं मेवा से शृंगार, कहीं भजन-कीर्तन, तो कहीं पंचामृत से रुद्राभिषेक
सावन की तीसरी सोमवारी पर शहर के श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आये. शिवालयों के पट खुलने के पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी.
सावन की तीसरी सोमवारी पर शहर के श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आये. शिवालयों के पट खुलने के पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान भोले शंकर से सगे-संबंधियों के कल्याण को लेकर आशीर्वाद मांगा. शिवालयों में हर-हर महादेव, बम-बम भोले का जयकारा लगता रहा.
शिवालयों के आसपास लगता रहा जामबूढ़ानाथ मंदिर में फूलों से हुआ शृंगार
बूढ़ानाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. देर शाम फूलों से शृंगार किया गया. पूजन कार्यक्रम का संचालन महंत शिवनारायण गिरि ने किया, कार्यक्रम में प्रबंधक बाल्मिकी सिंह, दीपक सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, नितिन भुवानिका, रवि कुमार आदि का योगदान रहा.
शिवशक्ति मंदिर में पंचामृत से हुआ रुद्राभिषेकआदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में शाम चार बजे सैकड़ों लीटर गंगा जल, गुलाब जल, एक लाख बेलपत्र, कमल फूल, समेत पंचामृत से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया गया. पूजन का संचालन महंत अरुण बाबा ने किया, उन्होंने बताया कि चौथी सोमवारी पर जागरण का आयोजन होगा. आयोजन में अबन, दिनेश मंडल, राजेश, कौशल किशोर दास, विवेक यादव, निशांत, गोपाल, दीपू, अंकित, रामानंद तिवारी, सावन, सौरभ, रवि राज, मोहित, पारस, हिमांशु, रितेश का योगदान रहा.
दुग्धेश्वरनाथ व कुपेश्वरनाथ में 101 लीटर दूध से हुआ रुद्राभिषेक
वेराइटी चौक स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर में महंत मुन्ना पांडेय के संचालन में पूजन हुआ. संध्या छह बजे बाबा का शृंगार रंग-बिरंगे फूलों से किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वरनाथ मंदिर में महंत विजयानंद शास्त्री के संचालन में पूजन हुआ. 101 लीटर दूध से रुद्राभिषेक हुआ तो फूलों से विशेष शृंगार किया गया. सखीचंद घाट स्थित जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर में प्रधान पंडित सौरभ कुमार मिश्रा के संचालन में गन्ने के रस, गाय के दूध व गंगाजल से रुद्राभिषेक किया गया.भूतनाथ में सात तरह के 51 किलोग्राम मेवा से हुआ शृंगार
साहेबगंज स्थित भूतनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ की सात तरह के 51 किलोग्राम फलों से शृंगारी हुई. यहां हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम में डॉ तिरूपतिनाथ यादव, अमित कुमार, डॉ संदीप सौरभ्, मिथुन कुमार, राहुल कुमार, कुंदन यादव, विभाष कुमार का योगदान रहा.हाउसिंग बाेर्ड काॅलाेनी में रुद्राभिषेक, सालेपुर बेलानाथ महादेव में हुआ भव्य शृंगार
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बरारी में बाबा दुधेश्वरनाथ का रुद्राभिषेक कराया गया. रत्नेश सिंह, अंकित सिंह, शशि कुमार राजेश सिंह, आशीष कुमार मंडल, श्वेतांक सिंह ने सहयाेग किया. वहीं अलीगंज गंगटी समीप सालेपुर स्थित सार्वजनिक बाबा बेलानाथ महादेव मंदिर में सोमवार को भव्य शृंगार किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया अजय कुमार राय, अध्यक्ष संजय मंडल, उपाध्यक्ष शंभु कुमार सिंह, सचिव मनोज मंडल, पवन मंडल, मुकेश साह, अशोक लाल चौधरी, वासुदेव सिंह, देवानंद आदि का योगदान रहा.————–
लोदीपुर शिव मंदिर में जलाभिषेक को उमड़ा सैलाब लोदीपुर शिव मंदिर में दिनभर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. संध्या में भव्य शृंगारी की गयी. आयोजन में संरक्षक गणेश प्रसाद सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद मंडल, अध्यक्ष देवानंद मंडल, कोषाध्यक्ष बिनोद मंडल, सचिव नरेश प्रसाद सिंह, उप सचिव भोला प्रसाद, संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी चंदन यादव, सनोज यादव, पंडित पंचानंद महाराज का योगदान रहा.————
राणी सती मंदिर में अबीर व फूल से हुई शृंगारी
चुनिहारी टाेला श्री राणी सती दादी मंदिर में शृंगारी अबीर व फूलों से किया गया. श्री दादी जी सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल खेतान, ओमप्रकाश कानोडिया, संयोजक मनोज चुड़ीवाला, दीपक नवलगढ़िया, पवन झुनझुनवाला, शिव झुनझुनवाला, सरिता देवी, प्यारी देवी, सरोज देवी, राधिका देवी आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है