13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: भारत बंद आज, भागलपुर में तैयारी पूरी

भारत बंद आज, भागलपुर में तैयारी पूरी

वरीय संवाददाता, भागलपुर

एससी व एसटी के उपवर्गीकरण के फैसले के खिलाफ बहुजन संगठनों की ओर से भारत बंद की तैयारी जिले में पूरी कर ली गयी है. बंद शांतिपूर्ण होगा. खान-पान व दवा की दुकानें एवं एंबुलेंस जैसी अनिवार्य सेवाओं को बाधित नहीं किया जायेगा. संगठनों की बैठक के बाद डॉ विलक्षण बौद्ध ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को भारत बंद घोषित है. इस क्रम में भागलपुर भी बंद रहेगा. दरअसल, फिर एससी व एसटी पर हमला सामने आया है. पिछली बार एससी व एसटी एक्ट को प्रभावहीन बनाने वाला फैसला आया था. बहुजन समाज ने एकजुट होकर 2 अप्रैल 2018 को ऐतिहासिक भारत बंद किया था और एससी-एसटी एक्ट को बचाने का काम किया था.

ग्रामीण इलाकों में भी किया जाएगा बंद

भागलपुर बंद के दौरान बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार), मूलनिवासी संघ, भीम आर्मी, अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद, अखिल भारतीय धोबी महासंघ जैसे संगठनों के कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे. भागलपुर जिला में मुख्यालय सहित नवगछिया, बिहपुर, सुल्तानगंज, शाहकुंड, कहलगांव, पीरपैंती और अन्य प्रखंड मुख्यालय व बाजार में बंद समर्थक सड़कों पर उतरेंगे. बैठक में एसके दास, राजकुमार दास, मनोज कुमार रजक, श्यामदेव पासवान, विष्णु दास रिंकू यादव व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें