नफरती ताकतों के विरुद्ध है भारत जोड़ो अभियान
भारत जोड़ो अभियान के बैनर तले सोमवार को कला केंद्र में सभा हुई. संयोजक गौतम कुमार ने बताया कि आठ दिसंबर को पटना चलें का आह्वान किया गया.
भारत जोड़ो अभियान के बैनर तले सोमवार को कला केंद्र में सभा हुई. संयोजक गौतम कुमार ने बताया कि आठ दिसंबर को पटना चलें का आह्वान किया गया. पटना से आयी कामायनी स्वामी, ऋषि आनंद और शाहिद कमाल ने कहा कि हमलोग विभिन्न धर्म-जात समाज आपस में मिलजुल कर रहते हैं. इसके बावजूद हमारा लोकतंत्र एक है, हमारा संविधान एक है. और यह अभी खतरे में है. इसलिए नफरती ताकतों के विरुद्ध हमारी लड़ाई के रूप में भारत जोड़ो अभियान है. यह किसी पार्टी का झंडा नहीं है. यह भूखे, बेरोजगार, गरीब, मजदूर व किसानों का एजेंडा है. अध्यक्षता उदय ने की, तो मंच संचालन गौतम ने किया. सभा में शांति रमन, ललन, रविंदर, मनोज, बाबूलाल पासवान, रेखा देवी, रेखा कुमारी, जूली देवी, स्मिता, भारत, अमरीन सिराज, सिराज अहमद, मंजर आलम, सुभाष प्रसाद, उज्जवल घोष, आलोक कुमार, अनूप कुमार आदि उपस्थित थे.
राणी सती दादीजी का जन्मोत्सव 24 को
श्री दादीजी सेवा समिति की ओर से 24 नवंबर को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में राणी सती दादीजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. उक्त जानकारी महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया ने दी. उन्होने बताया कि तैयारी शुरू हो गयी है. इसे लेकर माता का भव्य शृंगार, पूजन, मंगलपाठ एवं भंडारा का आयोजन होगा. इसे लेकर अध्यक्ष अनिल खेतान, कार्यक्रम प्रभारी दीपक नवलगढ़िया, मनोज चूड़ीवाला, व्यवस्थापक निगम खेमका, नरेश खेमका एवं महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है