आज भीखनपुर उपकेंद्र से सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक नहीं मिलेगी बिजली
तिलकामांझी बिजली सब डिवीजन के भीखनपुर पावर सबस्टेशन की बिजली को शुक्रवार सुबह 7.30 से 9.30 बजे तक बंद रहेगी.
वरीय संवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी बिजली सब डिवीजन के भीखनपुर पावर सबस्टेशन की बिजली को शुक्रवार सुबह 7.30 से 9.30 बजे तक बंद रहेगी. दरअसल, भोलानाथ आरओबी के निर्माण के कारण यहां केबल क्षतिग्रस्त होने के डर से ओवर हेड 33 केवी लाइन बनायी गयी है. इसको गुरुवार को ही चार्ज करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण काम नहीं हो सका था. इस वजह से शुक्रवार को करने का निर्णय लिया गया. इधर, गुरुवार को बारिश के चलते शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त रही. तार गिरने से नाथनगर पावर सब स्टेशन की बिजली ठप रही. यूनिवर्सिटी फीडर ब्रेकडाउन रहा. तातारपुर फीडर में आयी खराबी के कारण बारिश थमने के बाद भी बिजली चालू नहीं हो सकी. जेल रोड में भी बारिश के चलते आपूर्ति ठप रही. इसके अलावा दक्षिणी शहर की भी बिजली बारिश के दौरान आती-जाती रही. अब मजदूर नहीं मिलने से बरारी रिवर फ्रंट का कार्य ठप बरारी रिवर फ्रंट का कार्य सप्ताह भर बाद भी शुरू नहीं हो सका. पहले विवाद के चलते कार्य बंद हुआ और जब सुलह हो गया ताे अब एजेंसी काे मजदूर नहीं मिल रहा. 125 मजदूर चाहिए, लेकिन ठेकेदार नहीं दे पा रहा है. झारखंड व बंगाल से मजदूराें काे लाकर यहां कार्य करवाया जाता था. बोरिंग का मोटर ठीक नहीं होने से वार्ड 35 में पानी की समस्या बरकरार बोरिंग का मोटर जलने की वजह से वार्ड-35 में पानी की समस्या अभी भी बनी है. यहां के 500 से भी ज्यादा घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. गुरुवार को मोटर ठीक करने की कवायद सफल नहीं हो सकी. बुधवार को विषहरी स्थान के पास लगे बोरिंग का मोटर जल गया था. भीखनपुर गुमटी नंबर एक के अलावा मुंदीचक के सैकड़ों घरों में पानी की आपूर्ति ठप हो गयी थी. जलकल शाखा प्रभारी के अनुसार गुरुवार को वार्ड 35 में पानी की समस्या दूर नहीं हो सकी है. जल्द ही इसे दूर कर लिया जायेगा. इधर, पानी की समस्या झेल रहे वार्ड 19 के कोतवाली क्षेत्र इलाके में डीप बोरिंग के काम में अड़चन आ गयी है, जिस ठेकेदार को डीप बोरिंग कराने का काम मिला, उसके साथ नगर निगम का अब तक एग्रीमेंट नहीं हो सका है. ठेकेदार द्वारा ठेका संबंधी सिक्यूरिटी मनी जमा नहीं करने की वजह से नगर निगम की ओर से ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है