वजन बढ़ने से नहीं मिल रहा था काम, डिप्रेशन में की आत्महत्या
वजन बढ़ने से नहीं मिल रहा था काम, डिप्रेशन में की आत्महत्या
भोजपुरी अभिनेत्री अमृता की मौत मामले में पुलिस ने यूडी केस किया दर्ज, मां ने पुलिस को दिया आवेदन – घटना की जानकारी पाकर रविवार सुबह मुंबई से भागलपुर पहुंचा अभिनेत्री का पति – पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुटी, एफएसएल जांच भी करायी जायेगी संवाददाता, भागलपुर आदमपुर जहाज घाट रोड स्थित दिव्यधाम अपार्टमेंट में भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय का शव मिलने के मामले में जोगसर पुलिस ने मृतका की मां मणिका पांडेय के लिखित आवेदन पर रविवार को यूडी का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद रविवार को मृतका के पति चंद्रमणि झांगर भी भागलपुर पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव लेकर दाह संस्कार के लिए चले गये. इधर, पुलिस केस दर्ज करने के बाद विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुट गयी है. मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि कमरे में फंदे से लटका शव मिला था. पुलिस के मुताबिक मृतका के मोबाइल सहित घटनास्थल से जब्त कई प्रदर्शों को कोर्ट की अनुमति प्राप्त कर एफएसएल जांच के लिए भेजा जायेगा. मृतका की मां मणिका पांडेय ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उनकी बेटी कई दिनों से डिप्रेशन में थी. उसे ओसीडी (ऑबसेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर) नामक बीमारी थी. जिस वजह से उसे गंदगी से बहुत नफरत थी. वह अगर पैर धोती थी तो धोती रह जाती थी. नहाती थी बहुत देर तक नहाती रह जाती थी. मृतका की मां ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनकी बेटी को जो बीमारी थी वह मेंटल इल्नेस की श्रेणी में आता है. अमृता का इलाज चल रहा था और इसको लेकर बहुत सारी दवा भी चल रही थी. बीमारी से ग्रसित होने के बाद अमृता ने खाना-पीना भी कम कर दिया था. इसके बावजूद दवा के साइडइफेक्ट की वजह से उसका वजन भी काफी बढ़ गया था. वजन बढ़ने की वजह से उसे इंडस्ट्री में काम भी नहीं मिल रहा था. जिसकी वजह से वह और ज्यादा डिप्रेशन में चली गयी और आखिरकार उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया. मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि उक्त बातों के अलावा अमृता के आत्महत्या का और कुछ भी कारण नहीं है. जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्णनंदन कुमार सिंह ने बताया कि मां के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज किया गया है. मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. मृतका के परिजनों से उसकी बीमारी से संबंधित कागजात की मांग की गयी है. कई अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस अपनी जांच कर रही है. घटनास्थल से बरामद सामानों को जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है