भोला अध्यक्ष, प्रदीप कार्यकारी अध्यक्ष व शशि शंकर महामंत्री

श्रीश्री 108 मनसा बिहुला- विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति, भागलपुर की ओर से रविवार को लालूचक भट्टा रोड स्थित मनसा विवाह भवन में आमसभा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:57 PM

श्रीश्री 108 मनसा बिहुला- विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति, भागलपुर की ओर से रविवार को लालूचक भट्टा रोड स्थित मनसा विवाह भवन में आमसभा हुई. आमसभा के बाद पदाधिकारियों का चयन किया गया. समिति के सदस्यों ने पुरानी कमेटी को बहाल रखा. इसके तहत भोला मंडल अध्यक्ष, प्रदीप कुमार कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी, शशि शंकर राय महामंत्री होंगे. इस दौरान निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. आमसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष भोला कुमार मंडल ने की, संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार ने किया. स्वागत भाषण महासचिव शशि शंकर राय ने प्रस्तुत किया. जिला विधिज्ञ संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेश प्रसाद मिश्रा, संरक्षक समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता, संरक्षक पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू, कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिन्हा, काली पूजा महासमिति के अध्यक्ष ब्रजेश शाह, उपाध्यक्ष ललन कुमार प्रभात, सार्वजनिक पूजा समिति नाथनगर एवं जिला शांति समिति सदस्य देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव, विषहरी पूजा महासमिति के उपाध्यक्ष श्यामल किशोर मिश्र, उपाध्यक्ष दिनेश मंडल, राजीव शर्मा, हेमकांत झा, मंत्री नवीन कुमार चिंटू, मनोज कुमार शामिल हुए.

मेढ़पति व स्थानीय पूजा समिति के अध्यक्षों ने क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

विभिन्न पूजा स्थानों के मेढ़पति एवं स्थानीय अध्यक्ष ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. पाइपलाइन बिछाने को लेकर बुडको की ओर से खाेदी गयी सड़क को व्यवस्थित करने पर जोर दिया गया. इससे मां की प्रतिमा स्थापित करने और मेला लगाने में दिक्कत हो रही है. दूसरी तरफ भोलानाथ पुल समीप फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण कार्य से मेला को बाधित नहीं करने की मांग की गयी. गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चौक तक सड़क पर जलजमाव व कीचड़ की समस्या को उठाया गया. ईश्वर नगर, मुंदीचक मुख्य मार्ग में मंदिर के ऊपर बिजली तार सटने की समस्या से अवगत कराया. लालूचक भट्टा रोड जर्जर, हसनगंज रोड पर कूड़े का अंबार, चंपानगर में सुरक्षा व्यवस्था, बरारी सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट बूढ़ानाथ घाट आदि को भगत विसर्जन में सुविधा देने की मांग की गयी. प्रतिमा विसर्जन को लेकर समय पर तालाब में पानी की व्यवस्था करने और अन्य मूलभूत सुविधा देने की मांग उठायी गयी.

ये रहे बैठक में उपस्थित

बैठक में स्थानीय समिति के मेढ़पति व अध्यक्ष शामिल हुए. इसमें ईश्वरनगर से संजय कुमार शर्मा, रामसर से उपेंद्र हरि, परबत्ती से प्रमोद चौधरी, राजा, ईस्ट गुड़हट्टा चौक से रंजीत कुमार दास, भीखनपुर गुमटी नंबर दो से सदन पासवान, घंटाघर से शंभू शाह, गोकुल शाह, छाया देवी, रिफ्यूजी कॉलोनी से हरिदासी, सन दा राजवंशी, बुलबुल गुड्डू, मीरा राजवंशी, लालू चक से ब्रजकिशोर, अलीगंज अंबाबाग से मनोज कुमार, बरारी से जितेंद्र कुमार ठाकुर, आरके लेन से महेश सिंह, जितेंद्र कुमार भगत, लक्ष्मी मोदी, महिला प्रभारी सह मंत्री रूपा साह, कोषाध्यक्ष बबलू भगत, संगठन मंत्री शिव कुमार सिंह, संगठन मंत्री पिंकी बागोरिया, कार्यालय मंत्री डॉ जगत नारायण सिंह, विधि सलाहकार जयप्रकाश यादव व्यास, ओम प्रकाश तिवारी, संरक्षक शरद कुमार वाजपेयी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version