24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर के भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू, बड़ी आबादी जाम की समस्या से पाएगी राहत

भागलपुर के भोलानाथ रेल पुल पर फ्लाइओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सोमवार को भागलपुर के डीएम ने पुल का निरीक्षण किया. बुधवार से मापी शुरू कराने का निर्देश दिया गया.

भागलपुर के भोलानाथ रेल पुल पर फ्लाइओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने भोलानाथ पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने एडीएम को निर्देश दिया कि बुधवार से मापी शुरू करायें. कितनी सरकारी जमीन है और कितनी और किसकी निजी, मापी की रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया जायेगा.

भू-अर्जन का प्रस्ताव देने का निर्देश

दूसरी ओर पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर को भू-अर्जन का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. इसके बाद यह तय हो पायेगा कि कितनी निजी और कितनी सरकारी जमीन की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए भू-अर्जन किया जायेगा.

भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू होगी

डीएम ने बताया कि दोनों रिपोर्ट विभाग को भेज कर भू-अर्जन की राशि की मांग की जायेगी और इसके बाद भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर को टेंडर की प्रक्रिया अपनाने का भी निर्देश दिया गया. पुल का नक्शा व ड्राइंग पहले से तैयार है. डीपीआर का संशोधन होगा.

Also Read: Bihar News: बगहा में घर में घुसी अनियंत्रित कार, 7 लोगों को कुचला, 2 बच्चे समेत 3 की मौत
1110 मीटर लंबा होगा फ्लाइओवर

मिरजानहाट शीतला स्थान से भीखनपुर के बीच 1110 मीटर लंबा फ्लाइओवर ब्रिज बनेगा. डिक्शन चौक के पास मालगोदाम व लोहिया पुल को जोड़ने के लिए सर्विस रोड बनना है. इशाकचक के लिए भी सर्विस रोड बनाने पर सहमति मिली है. इस कारण अब डीपीआर में भी मामूली बदलाव किया जायेगा.

रेलवे पुल से 7.5 मीटर ऊंचा बनेगा फ्लाइओवर

भोलानाथ रेलवे पुल से 7.5 मीटर ऊंचा फ्लाइओवर ब्रिज बनेगा. इसके निर्माण पर 117 करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी. निर्माण शुरू होने के बाद डेढ़ साल में निर्माण पूरा होगा. जल्द ही भू-अर्जन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें