Bhagalpur news भागलपुर को हरा कर भोलसर की टीम फाइनल में पहुंची
भागलपुर को हरा कर भोलसर की टीम फाइनल में पहुंची
कहलगांव श्यामपुर पंचायत के जान मोहम्मदपुर में चल रहे पंचायत स्तरीय शैलेंद्र कुमार सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को चौथा और अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच और पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. पहला मैच क्वार्टर फाइनल बीटीसीसी बभनगामा और भागलपुर वार्ड 13-14 की टीमों के बीच खेला गया. भागलपुर की टीम विजयी हुई. टॉस जीत बीटीसीसी बभनगामा की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. बल्लेबाज़ी करने उतरी भागलपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में नौ विकेट खोकर 126 रन बनायी. जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बभनगामा की टीम ने 121 रन पर ही सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच का खिताब भागलपुर के पुरुषोत्तम को दिया गया. दूसरा मैच पहला सेमीफाइनल भोलसर पंचायत और भागलपुर वार्ड 13-14 के बीच 8-8 ओवर का खेला गया. टॉस जीत भागलपुर की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला कर भोलसर पंचायत की टीम को बल्लेबाज़ी का आमंत्रण दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भोलसर पंचायत की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में छह विकेट खोकर 125 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी. छह रनों से इस मुकाबले को हार गयी. मैन ऑफ द मैच का खिताब जावेद को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है