सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बांका सांसद निधि से सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हाईमास्ट लाइट के क्रय एवं अधिस्थापन हेतु अनुशंसा की गयी थी. हाई मास्ट लाइट के क्रय एवं अधिष्ठापन को लेकर निविदा आमंत्रित किया गया है, जो जिला क्रय समिति के सदस्य के समक्ष 15 नवंबर को खोला जायेगा. डीडीसी ने पुर्ननिविदा आमंत्रण को लेकर सूचना प्रकाशित किया है. मामले को लेकर नगर परिषद के उपसभापति नीलम देवी ने कहा कि हाईमास्ट लाइट के भूमि पूजन नप के मुख्य पार्षद ने कर दिया लेकिन पुर्ननिविदा आमंत्रण की सूचना फिर से दी गयी है. पूर्व में टेंडर 29 अक्टूबर को खोला जाना था लेकिन 23 अक्टूबर को ही भूमि पूजन किया गया. आरोप लगाया कि झूठी वाहवाही व जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. वहीं, युवा जिलाध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी (आर) मनीष कुमार ने कहा कि ऐसी बातें बेहद ही शर्मनाक और हास्यास्पद है. जनता को दिग्भ्रमित करने के चक्कर में खुद बेनकाब हो जाते हैं. जनता को गुमराह करने का प्रयास नहीं करना चाहिए.
सड़क जाम करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज
सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पैन शिव मंदिर के समीप शुक्रवार को जाम करने के मामले में थाना पुलिस ने नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार द्वारा दर्ज कराये मामले में नाजायज मजमा बनाकर सड़क जाम करने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में सात लोगों को नामजद एवं अज्ञात लोगों को मामला दर्ज कराया गया है. बताया गया है की गंगा में डूबे युवक देवराज कुमार की खोज के लिए सिलेंडर युक्त गोताखोर मंगाने की मांग को लेकर एनएच 80 जाम कर दिया था.थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.पुत्र की खोज में परिजन परेशान
सुलतानगंज. थाना क्षेत्र के नवादा से एक 15 वर्षीय बालक के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.लापता युवक की मां सहित परिजन परेशान हैं. मां गीता देवी ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए कहा कि पुत्र अबजूगंज जाने की बात कहते घर से निकला जो अब तक वापस नहीं आया है. अपने पुत्र की सही सलामत बरामदगी को लेकर पुलिस से गुहार लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है