Bhagalpur News : भृगुराज और मयंक को जेइइ एडवांस में मिली सफलता
आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के छात्र भृगुराज और मयंक ने जेइइ एडवांस में सफलता हासिल की है.
आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के छात्र भृगुराज और मयंक ने जेइइ एडवांस में सफलता हासिल की है. भृगुराज ने इडब्ल्यूएस कैटेगरी में 1288वां रैंक हासिल किया है, तो सामान्य में 9989वां रैंक हासिल किया है, जबकि मयंक ने ओबीसी कैटेगरी में 5517वां और सामान्य कैटेगरी में 21735वां रैंक हासिल किया है. दोनों सफल छात्रों ने सफलता का श्रेय आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और यहां पर होने वाली बेहतर पढ़ाई को दिया है. विद्यालय की निदेशक डॉ रंभा सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
टेक्नोमिशन इंटरनेशनल स्कूल के विशाल को मिली जेइइ एडवांस में सफलता
टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विकास कुमार ने जेइइ एडवांस में जनरल इडब्ल्यूएस कैटेगरी में 3212वीं रैंक हासिल कर विद्यालय और परिवार का नाम रौशन किया है. सामान्य कोटि में रैंक 21561वां है. विशाल कुमार ने नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल से की है और उसने कहीं भी कोचिंग नहीं ली. बताया गया जब विशाल छह माह के थे, तो उनके पिता का देहांत हो गया था. विशाल की मां शशिप्रभा सिंह ने सहारा में काम किया, लेकिन उनकी सारी पूंजी डूब गयी. विशाल की सफलता के पीछे उनकीकी मां, स्कूल की निदेशिका इला सिंह, निदेशक अंशु सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है. टेक्नोमिशन संस्थान ने अधिकृत रूप से बताया है कि आगे की पढ़ाई के लिए टेक्नोमिशन साथ देगा. सभी शिक्षकों और स्कूल परिवार ने विशाल को शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है