21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी मां काली को विदाई

मां काली की प्रतिमा का विसर्जन का रविवार शाम से मध्य रात्रि तक जारी रहा. रविवार को खुटहरी में स्थापित काली की प्रतिमा का विसर्जन संध्या के समय किया गया

कहलगांव शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मां काली की प्रतिमा का विसर्जन का रविवार शाम से मध्य रात्रि तक जारी रहा. रविवार को खुटहरी में स्थापित काली की प्रतिमा का विसर्जन संध्या के समय किया गया. इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रही.

गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी, सैदपुर गोढियारी, डिमाहा व अभिया गांव में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन पुलिस की मौजूदगी में किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवक व बुजुर्ग प्रतिमा के साथ भक्ति गीतों के साथ नाचते गाते चल रहे थे. प्रतिमा विसर्जन में पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल भी साथ चल रहे थे. इस अवसर पर संध्या चार बजे से ही बिजली काट दिया गया था.

काली पूजा में जागरण के नाम पर अश्लीलता

भवानीपुर काली मंदिर परिसर में आयोजित जागरण कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर अश्लीलता परोसी गयी. पुलिस के सामने ही बार बालाओं ने मंच पर अश्लील ठुमके लगाये और धार्मिक आयोजन की पवित्रता को ठेस पहुंचायी. कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीणों का भारी जनसमूह उपस्थित था, जो यह देख स्तब्ध रह गया कि आधा दर्जन पुलिसकर्मी मंच के पास बैठ पूरे आयोजन का आनंद ले रहे थे. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर अश्लील नृत्य देख ग्रामीणों ने इसे देवी की पूजा का अपमान बताया. ग्रामीणों का मानना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधियां अनैतिक और निंदनीय है.मां काली की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, बिहपुर. औलियाबाद बिचली काली स्थान की मां काली की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में भक्तों का भीड़ उमड़ गयी. औलियाबाद से जमालपुर विसर्जन घाट तक मां काली के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा. प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा से पूर्व महिलाओं ने मां काली महारानी को खोइछा दे गीत गाकर विदाई दी. विसर्जन के दौरान झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था थी. प्रतिमा विसर्जन में शिक्षक अनिल कुमार दीपक, छंगूरी सिंह, चित्तरंजन कुमार रंजन, शिवनंदन सिंह, महेश साह, दारोगा सिंह, अमित कुमार सुमन, रमेश कुमार सिंह, जयजय सिंह समेत इलाके के बड़ी संख्या में ग्रामीणों युवाओं की सक्रिय भागेदारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें