19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से विद्यादायिनी मां शारदे को खोइछा देकर दी विदाई

विद्या की देवी मां सरस्वती काे बुधवार को विभिन्न जगहों पर खोइछा देकर विदाई दी गयी. खंजरपुर घाट के समीप छात्र-छात्राओं ने मां शारदे की प्रतिमा को गंगा में विसर्जित किया,

विद्या की देवी मां सरस्वती काे बुधवार को विभिन्न जगहों पर खोइछा देकर विदाई दी गयी. खंजरपुर घाट के समीप छात्र-छात्राओं ने मां शारदे की प्रतिमा को गंगा में विसर्जित किया, तो विभिन्न क्षेत्र में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन मुसहरी घाट के कृत्रिम तालाब में कर दिया गया. मां की प्रतिमा को गंगा में विसर्जन के लिए ले जा रहे युवक व युवती डीजे की धुन पर नाच रहे थे. कोई अबीर-गुलाल लगा रहा था. कुछ छात्र-छात्राओं ने परंपरागत तरीके से मां की प्रतिमा को गंगा में विसर्जित किया. सुबह 10 बजे से ही विसर्जन को लेकर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. प्रतिमाओं का विसर्जन डीआइजी आवास, खंजरपुर होते हुए विसर्जन घाट पर किया गया. प्रतिमा विसर्जन में लड़कियां भी डीजे की धुन पर नाचती नजर आयी.

मानिक सरकार घाट रोड बंगाली टोला में महिलाओं ने खेला सिंदूर

मानिक सरकार घाट राेड स्थित बंगाली टाेला की महिलाओं ने सरस्वती प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा से पहले एक दूसरे काे अबीर व सिंदूर लगाया. महिलाओं की टाेली ने मानिक सरकार घाट में प्रतिमा का विसर्जन किया. इसके बाद सभी के बीच प्रसाद वितरण किया गया. समिति पदाधिकारी सुनंदा रक्षित, वीरेंद्र कुमार, विजय तिवारी, लाेकेश, निर्भय सिंह, अंजू तिवारी, साधना, ललिता, रिंकी, ज्याेति, सीमा, पाेली, आस्था, साक्षी, साैम्या, विदिशा, नैनी, अंजलि, राज श्री, वाणी, अभिनव, कृष्णा, अमृत, चिक्कू, पियूष, विषु, राहुल, लक्ष्य प्रसून, किशन, विराज आनंद, देवराज का योगदान रहा.

इशाकचक लालूचक अंगारी में निकली आकर्षक शोभायात्रा

इशाकचक लालुचक अंगारी से बुधवार को आर्मी क्लब की ओर से आकर्षक सरस्वती विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. सभी ने नम आंखों से मां को विदाई दी. 24 फीट की भव्य प्रतिमा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए. आर्मी क्लब के अध्यक्ष विष्णु यादव ने बताया कि आसपास क्षेत्रों में प्रतिमा को भ्रमण कराकर गंगटा पोखर में विसर्जित कर दी गयी. विसर्जन शोभायात्रा में सरस्वती मां की प्रतिमा के साथ श्रीकृष्ण की प्रतिमा सह झांकी निकाली गयी. शोभायात्रा भोलानाथ पुल से वापस घूमकर अभिलाषा भवन होते हुए मिश्रा टोली रोड होते हुए गंगटा पोखर पहुंची. आयोजन में सचिव बिट्टू यादव, आशीष यादव, मेढ़पति राजाराम, राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र राॅय, शनि मिश्रा, गुड्डू, राजीव मंडल, मिथुन आर्यन, सौरभ यादव आदि का योगदान रहा. वहीं सिकंदरपुर पनहट्टा में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय तालाब में कर दिया गया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद सदानंद मोदी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें