Bhagalpur : भागलपुर जिले के कांटीधार नवटोलिया में होली के अवसर पर आयोजित मटका फोड़ कार्यक्रम देखने के दौरान अचानक गोली लगने से 18 वर्षीय लड़की नेहा कुमारी, पिता मंटू मंडल की दायें हाथ में गोली लगी. गोली लगने के बाद घायल नेहा जोर-जोर से रोते हुए बोलने लगी, ‘गोली लागि गेलैय हो बाबू.’
परिवार के लोगों ने क्या बताया
गोली लगने के तुरंत बाद नेहा के परिवारवालों ने इलाज के लिए उसे बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर लाया. परिजनों ने बताया कि गांव में होली के मौके पर मटका फोड़ का कार्यक्रम युवकों द्वारा किया जा रहा था. जिसे देखने के लिये गांव के महिलाओं और पुरुषों की भीड़ जुटी थी. नेहा भी महिलाओं के साथ मटका फोड़ देख रही थी. इसी बीच गोली उसके दाहिने हाथ में लगी.
मायागंज अस्पताल रेफर
परिवार के लोगों ने बताया कि नेहा पर गोली किसने चलाई इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधांशु कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें: KK Pathak: केके पाठक की बुलडोजर वाली धमकी सुन राजद ने लगाई गुहार, सरकार से कर दी बड़ी मांग
इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें: पटना में 1 अप्रैल से नहीं लगेगा जाम, जिला प्रशासन ने तीन जोन में बांटा रूट, इ-रिक्शा के लिए व्यवस्था अलग
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर