Bihar Train: बिहार में रेलवे ट्रैक पर चढ़ा बाढ़ का पानी, 20 ट्रेनें रद्द, 24 डायवर्टेड रूट से चलेंगी

Bihar Train: बिहार के जमालपुर और भागलपुर के बीच रेलवे ट्रैक तक गंगा नदी का पानी पहुंच जाने के कारण रेल परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस कारण से सोमवार को कई ट्रेनें रद्द रहेंगी साथ ही कई ट्रेनों का परिचालन भी बदले हुए रूट से होगा.

By Anand Shekhar | September 22, 2024 8:49 PM
an image

Bihar Train: मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन पर बरियारपुर और सुल्तानगंज रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से जमालपुर और भागलपुर के बीच शनिवार की रात से ही रेल परिचालन रोक दिया गया. इस कारण रविवार को जमालपुर में रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया गया कि रतनपुर से सुल्तानगंज के बीच 19 रेलवे पुल हैं. रेलवे अंडर ब्रिज संख्या 81 से लेकर रेलवे अंडर ब्रिज संख्या 99 इसी रेलखंड पर स्थित है. जिसमें से ब्रिज संख्या 195 की स्थिति सबसे खराब है. जहां बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ गया है. इतना ही नहीं बाढ़ का पानी इस पुल के गाटर तक पहुंच गया है. स्थानीय रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस रेलखंड के सभी पुलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

रविवार की संध्या मुख्यालय मालदा द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सोमवार को जमालपुर से होकर गुजरने वाली 10 जोड़ी ट्रेन कैंसिल रहेगी. वहीं कई ट्रेन को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

  • 13401 अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13402 डाउन दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13015 अप हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस
  • 13016 डाउन जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस
  • 13333 अप दुमका-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13334 डाउन पटना-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13235 अप साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 05573 अप सरायगढ़-देवघर स्पेशल एक्सप्रेस
  • 05574 डाउन देवघर-सरायगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस
  • 03633 अप देवघर-जमालपुर पैसेंजर
  • 03634 डाउन जमालपुर-देवघर पैसेंजर
  • 05415 अप साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर
  • 05416 डाउन जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर
  • 03405 अप भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
  • 03406 डाउन जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर
  • 05408 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर
  • 03459 अप भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
  • 03460 डाउन जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर
  • 05405 अप रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर

डायवर्टेड रूट से इन ट्रेनों का होगा परिचालन

  1. 13415 अप मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस मालदा टाउन, कटिहार, बरौनी के रास्ते
  2. 13483 अप बेलूर घाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस कटिहार, मुंगेर, जमालपुर के रास्ते
  3. 15626 डाउन अगरतला-देवघर एक्सप्रेस मालदा टाउन, भागलपुर, बांका, देवघर के रास्ते
  4. 15625 अप देवघर-अगरतला एक्सप्रेस देवघर, बांका, भागलपुर, मालदा टाउन के रास्ते
  5. 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस आसनसोल, झाझा, किऊल के रास्ते
  6. 13032 डाउन जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस क्यूल झाझा, आसनसोल के रास्ते
  7. 13414 डाउन भटिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस जमालपुर, मुंगेर, कटिहार के रास्ते
  8. 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस आसनसोल, झाझा कुल के रास्ते
  9. 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस क्यूल, झाझा, आसनसोल के रास्ते
  10. 03484 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल क्यूल, झाझा, जसीडीह, बांका के रास्ते
  11. 13242 डाउन राजेंद्र नगर-बांका एक्सप्रेस झाझा, जसीडीह, बांका के रास्ते
  12. 13241 अप बांका-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस बांका, जसीडीह, झाझा के रास्ते
  13. 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस झाझा, जसीडी, बांका, भागलपुर के रास्ते
  14. 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर, बांका, जसीडीह, झाझा के रास्ते
  15. 12253 डाउन बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस जसीडीह, बांका, भागलपुर के रास्ते
  16. 12349 अप गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस गोड्डा, दुमका, जसीडीह, क्यूल के रास्ते
  17. 12336 डाउन लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस झाझा, जसीडीह, बांका, भागलपुर के रास्ते
  18. 14004 डाउन नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस जमालपुर, मुंगेर, कटिहार, मालदा टाउन के रास्ते
  19. 15620 डाउन कामाख्या-गया एक्सप्रेस कटिहार, मुंगेर, जमालपुर के रास्ते
  20. 15658 अप दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल बरौनी, कटिहार के रास्ते
  21. 15657 डाउन कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल कटिहार, बरौनी के रास्ते
  22. 08601 डाउन रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल रामपुरहाट, गुमानी, बरहरवा के रास्ते
  23. 08602 अप रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल गुमानी, रामपुरहाट के रास्ते
  24. 09152 अप भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल भागलपुर, बांका, जसीडीह, झाझा के रास्ते

चार ट्रेन कैंसिल 12 ट्रेन डाइवर्ट तो चार अन्य ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट

मालदा मुख्यालय से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि जमालपुर से होकर गुजरने वाली 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस, 05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, 03433 /03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर मेमू ट्रेन तथा 13401/13402 इंटरसिटी एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया.

साथ ही रविवार को भागलपुर से रवाना होने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को बांका, जसीडीह के रास्ते चलाया गया, जबकि शनिवार को हावड़ा से रवाना होने वाली हावड़ा- गया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बांका, जसीडीह के रास्ते चलाया गया. इसी प्रकार सूरत से खुलने वाली 22947 सुरत-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन डायवर्टेड रूट जसीडीह, बांका, भागलपुर के रास्ते किया गया.

20 सितंबर को गांधीधाम से खुलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन जसीडीह, बांका के रास्ते किया गया. जबकि आनंद विहार से शनिवार को रवाना होने वाली 13430 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस को जमालपुर, मुंगेर, कटिहार के रास्ते मालदा भेजा गया. रविवार को बांका से रवाना होने वाली 13241 बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को बांका, जसीडीह के रास्ते चलाया गया. जबकि दिल्ली से खुलने वाली 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल को जमालपुर, मुंगेर, कटिहार के रास्ते चलाया गया.

गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी 22311 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को दुमका, जसीडीह के रास्ते चलाया गया. जबकि रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को रामपुरहाट, बरहरवा, भागलपुर के रास्ते चलाया गया. इसी प्रकार गया हावड़ा-एक्सप्रेस का परिचालन किऊल, झाझा, आसनसोल के रास्ते और मालदा टाउन से खुलने वाली 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल का परिचालन कटिहार, बरौनी, दिनकर ग्राम, सिमरिया के रास्ते किया गया. जबकि शनिवार को अजमेर से खुल चुकी अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन किऊल, झाझा, जसीडीह, बांका के रास्ते किया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से 12.67 लाख आबादी प्रभावित, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

जमालपुर स्टेशन पर दिनभर यात्री रहे परेशान

जमालपुर होकर गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों के स्थगित हो जाने के कारण यहां स्टेशन पर रेल यात्रियों को परेशान देखा गया. रेल यात्री पूछताछ काउंटर पर परेशान दिखे जमालपुर से किस दिशा में कितने बजे कौन सी ट्रेन रवाना होगी, इसकी जानकारी के लिए रेल यात्री लगातार परेशान बने रहे. स्थिति यह रही कि जब रेल यात्रियों को पता चला कि उनकी ट्रेन मिलने में है अभी घंटा बाकी है तो वे लोग स्टेशन पर ही टाइम काटने के लिए मजबूर हो गए. इस दौरान पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों के बारे में कैंसिल रहने डायवर्ट होने और शॉर्ट टर्मिनेट होने के बारे में जानकारी दी जाती रही.

2021 के बाद दोबारा उत्पन्न हुई इस प्रकार की स्थिति

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2001 में भी बढ़ के पानी के कारण जमालपुर भागलपुर रेल खंड पर 5 से 6 दिनों तक रेल परिचालन प्रभावित रहा था. उसे समय तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक यतेंद्र कुमार मौके का मुआयना करने प्रभावित स्थल पर पहुंचे थे. तीन वर्ष बाद एक बार फिर इसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

जमालपुर से किऊल के लिए चलाया गया स्पेशल ट्रेन

प्राप्त जानकारी में बताया गया कि दिनभर ट्रेन परिचालन बाधित रहने को देखते हुए रेलवे ने जमालपुर से संध्या 5:00 बजे किऊल के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाया. जबकि इंक्वायरी काउंटर से मिली जानकारी में बताया गया कि 03615 जमालपुर किऊल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संध्या 8:20 बजे जमालपुर से किऊल लिए रवाना हुई.

इसे भी देखें: भागलपुर में गंगा का रौद्र रूप

Exit mobile version