Bihar Bandh: भागलपुर में शांतिपूर्ण रहा माहौल, डीएम-एसएसपी खुद रहे सक्रिय, अधिकतर दुकानें रहीं बंद
अग्निपथ योजना के विरोध में किये गये बिहार बंद का असर भागलपुर में मिला-जुला रहा. अधिकतर दुकानें बंद रही लेकिन सड़कों पर किसी भी तरह का उग्र प्रदर्शन नहीं किया गया. डीएम व एसपी की निगरानी लगातार रही और बंद शांतिपूर्ण रहा.
Bihar Bandh : अग्निपथ योजना (Agneepath Yojna) के विरोध में दो दिनों के उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद शनिवार को बिहार बंद कराया गया. सूबे के कई क्षेत्रों में बंद के दौरान हिंसा की खबर भी सामने आयी. इस बीच भागलपुर में बंद का मिलाजुला असर दिखा. प्रशासन की मुस्तैदी के बीच शनिवार को किसी भी तरह की हिंसा की खबर कहीं से नहीं आयी. ऐसा पहली बार देखा गया जब बंद के दौरान खुद डीएम और एसएसपी एकसाथ शहर में उतरे और प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया. भागलपुर में शनिवार का बंद शांतिपूर्ण रहा.
भागलपुर में शांतिपूर्ण रहा बंद
शनिवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया तो ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि जिस तरह बिहार विरोध की आग में जल रहा है, उसका असर बंद पर भी दिखेगा. भागलपुर में पूर्व के रिकॉर्ड को देखा जाए तो ऐसे हालात में बंद के दौरान कुछ न कुछ अप्रिय घटनाएं सामने आ ही जाती रही. लेकिन इस बार शनिवार को बंद के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटनाएं सामने नहीं आई. इस बार प्रशासन ने भी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रखी थी.
डीएम और एसएसपी दोनों रहे सक्रिय
शनिवार का बंद भागलपुर में मिला-जुला रहा. रोजाना की तरह शहर की दुकानें पूरी तरह नहीं खुली रही. करीब 80 प्रतिशत दुकानों को व्यवसाइयों ने खुद ही बंद रखना उचित समझा. कुछ दुकानें खुली भी रहीं लेकिन उसे जबरन बंद कराने कोइ भी संगठन सामने नहीं आए. वहीं इस बार भागलपुर डीएम सुब्रत सेन और एसएसपी बाबू राम दोनों फिल्ड पर खुद उतरकर हालात पर नजर बनाये हुए दिखे. भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.
Also Read: Agneepath Protest: बिहार में टारगेट पर क्यों रही भाजपा? जानें किन BJP नेताओं को अबतक बनाया गया निशाना
ट्रेन कैंसिल होने से लोग परेशान
स्टेशन चौक के गोलंबर पर कुछ लोग नारे लगाते दिखे जिन्हें पुलिस ने समझाया-बुझाया और जाने का आग्रह किया. उधर रेल सेवा बाधित रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. भागलपुर से खुलने वाली सभी ट्रेनें शनिवार को रद्द की गयी थी. लोग जानकारी के अभाव में स्टेशन तो पहुंच गये लेकिन ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी मिलने पर परेशान दिखे.
कहलगांव और नवगछिया में बंद
कहलगांव और नवगछिया में भी बंद का असर नहीं के समान ही दिखा. दोनों जगह दुकानें खुली रही. नवगछिया में माले ने नुक्कड नाटक के जरिये विरोध जताया. सभी जगह बंद शांतिपूर्ण रहा.
Posted By: Thakur Shaktilochan
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.