राष्ट्रीय पिकलबॉल में बिहार ओवर ऑल उपविजेता बना
ऑल इंडिया पिकलबाॅल संघ के तत्वावधान में पानीपत (हरियाणा) में आयोजित 8वीं सीनियर व जूनियर राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियनशिप में बिहार ने तीन स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य प्राप्त कर चैंपियनशिप का ओवर ऑल उपविजेता का होने का गौरव प्राप्त किया
ऑल इंडिया पिकलबाॅल संघ के तत्वावधान में पानीपत (हरियाणा) में आयोजित 8वीं सीनियर व जूनियर राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियनशिप में बिहार ने तीन स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य प्राप्त कर चैंपियनशिप का ओवर ऑल उपविजेता का होने का गौरव प्राप्त किया. बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बिहार टीम को ओवर ऑल उपविजेता बनने पर लखीसराय के एसपी अजय कुमार, उप समाहर्ता विकास कुमार, मुख्य प्रबंधक इंडियन ऑयल संतोष कुमार अमर, वरिष्ठ वकील रामरंजन सिंह, कश्यप ग्रीन सिटी के सचिव उमेश कुमार, मनीष दत्ता, राकेश कुमार, गुंजन कुमार, बाटा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बधाई दी. राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार के अनुसार राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है. अंडर 19 बालक युगल राजीव कुमार व रौनक कुमार सिल्वर मेडल, अंडर 19 मिक्स युगल आदित्य गुप्ता व भूमी गुप्ता गोल्ड मेडल, ओपन एकल अविनाश कुमार कांस्य पदक, 35 वर्ष प्लस युगल आनंद व प्रमोद सिल्वर मेडल, 50 प्लस एकल वीरेंद्र कुमार गोल्ड मेडल, प्रेम कुमार कांस्य पदक, 50 प्लस युगल वीरेंद्र कुमार व प्रेम कुमार गोल्ड मेडल शामिल हैं.
कोरोना वैक्सीन के नाम पर महिला से ठगी
पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिनटंगा दियारा पंचायत के अभिनंदन कुमार की पत्नी के मोबाइल पर फोन कर कोरोना वैक्सीन लगाने के नाम पर ओटीपी मांगा गया. महिला के ओटीपी बताते ही ठग ने बैंक खाता से नौ हजार रुपये की निकासी कर लिया. मोबाइल पर निकासी की सूचना आने पर पीड़ित महिला ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर पर इस घटना की जानकारी दी. साइबर थाना नवगछिया में आवेदन दिया. महिला ने बताया गया कि अनजाने में ऐसा हो गया.ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्जपुलिस ने अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक ट्रैक्टर जब्त किया है. थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है