![Photos: भागलपुर में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी, देखिए तस्वीरें.. 1 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/f276c8e1-fda6-4cf9-bde8-e53514954963/WhatsApp_Image_2024_02_15_at_8_43_00_AM.jpeg)
Bihar Board Matric Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 आज गुरुवार से शुरू हो गयी है. बिहार में 16,94,781 परीक्षार्थी इस एग्जाम में शामिल हो रहे हैं. 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाये हैं. वहीं भागलपुर में कुल 57 केंद्रों पर 53,860 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
![Photos: भागलपुर में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी, देखिए तस्वीरें.. 2 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/9d55a735-9d51-4ced-900a-3d12e16bbf64/129c1b69_f963_49f3_bca4_132f54534717.jpg)
Bihar Board Matric Exam: गुरुवार को कोहरे के बीच ही पहली पाली की परीक्षा देने परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचे.
![Photos: भागलपुर में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी, देखिए तस्वीरें.. 3 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/665faa8e-2e5a-4fb0-bbd5-c2f5c1fc1a5a/WhatsApp_Image_2024_02_15_at_8_36_26_AM.jpeg)
Bihar Board Matric Exam: परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. जबकि, करीब एक सौ कैमरे से विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा की निगरानी की जा रही है.
![Photos: भागलपुर में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी, देखिए तस्वीरें.. 4 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/f80587c1-98f7-4f6e-a3e1-04b354f6a7b9/133f338d_9cb9_41f0_92ec_39bb3caae292.jpg)
Bihar Board Matric Exam: इंटर परीक्षा के तरह ही समय को लेकर प्रशासन काफी सख्त दिखा. सभी केंद्राधीक्षकों को समय को लेकर सख्ती बरते जाने का निर्देश जारी है. मालूम हो कि परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक केंद्र पर पहुंचने का निर्देश जारी है. विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा.
![Photos: भागलपुर में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी, देखिए तस्वीरें.. 5 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/41e67525-735e-4147-96f7-363bd78f7123/3806a71e_97db_416e_996d_d8f49ab75114.jpg)
Bihar Board Matric Exam: भागलपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. वहीं बोर्ड के निर्देश का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को एंट्री दी गयी. निर्धारित समय से पहले ही परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंच गए.
![Photos: भागलपुर में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी, देखिए तस्वीरें.. 6 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/c16d7e00-ff7c-4f79-b5b6-24d37bc6c65d/8065cc6c_b266_4579_bdd8_7a1adb70c9b0.jpg)
Bihar Board Matric Exam: भागलपुर में आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. जहां पहली पाली की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी कतार लगाकर सेंटर के गेट पर खड़े दिखे.
![Photos: भागलपुर में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी, देखिए तस्वीरें.. 7 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/b6fafa82-2ba4-4cbe-a0d6-794eb5cb9bab/e1e6fdbb_4439_423d_bc0e_003d081b978f.jpg)
Bihar Board Matric Exam: मैट्रिक परीक्षा में 2168 वीक्षकों को परीक्षा के वीक्षण कार्य में लगाया गया है. भागलपुर में कुल 1498 वीक्षक, नवगछिया में 356 और कहलगांव में 314 वीक्षक वीक्षण कार्य करेंगे. जबकि 500 से अधिक वीक्षकों को सुरक्षित रखा गया है.
![Photos: भागलपुर में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी, देखिए तस्वीरें.. 8 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/9671c991-23f3-48a6-bc33-81554144f5b5/e7e8b1cd_c2d6_4d70_adcf_8c276178dec9.jpg)
Bihar Board Matric Exam: कई एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थी बोर्ड के निर्देशों को लेकर संशय में दिखे. मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल में कई छात्राएं मास्क को लेकर भागमभाग की स्थिति में दिखीं.
![Photos: भागलपुर में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी, देखिए तस्वीरें.. 9 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/3d52f93d-562e-4f3b-80bd-14b24d13cb5e/WhatsApp_Image_2024_02_15_at_8_22_20_AM.jpeg)
Bihar Board Matric Exam: शहर के एसएम बालिका उच्च विद्यालय मीरजान हाट, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, जिला स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जबकि नवगछिया के इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय को भी आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन परीक्षा केंद्रों की आकर्षक साज-सज्जा की गयी है. इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत फूल या टॉफी दे कर किये जाने की योजना है.
![Photos: भागलपुर में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी, देखिए तस्वीरें.. 10 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/1a38d53a-1974-4daa-821b-11924765cbe5/WhatsApp_Image_2024_02_15_at_8_36_03_AM.jpeg)
Bihar Board Matric Exam: भागलपुर में 49784 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्र पर निगरानी बेहद सख्त रखी गयी है.
![Photos: भागलपुर में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी, देखिए तस्वीरें.. 11 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/f6fe1b52-0f45-441d-815d-ed8119f5b72f/e0204122_764f_491c_b985_4144d809ebb4.jpg)
Bihar Board Matric Exam: भागलपुर में परीक्षा केंद्र के आसपास की निगरानी भी बेहद सख्त रखी गयी है.
![Photos: भागलपुर में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी, देखिए तस्वीरें.. 12 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/fba6c074-5c8f-45e0-b3ab-4dfb5df0ad8c/WhatsApp_Image_2024_02_15_at_8_03_33_AM__1_.jpeg)
Bihar Board Matric Exam: बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी है कि वो तय समय तक सेंटर जरूर पहुंच जाएं. देर से आने पर उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी.
![Photos: भागलपुर में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर पर कड़ी निगरानी, देखिए तस्वीरें.. 13 Undefined](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/9d0c6d5f-8f21-4e68-8a91-45e2c1ed03ad/WhatsApp_Image_2024_02_15_at_9_06_32_AM.jpeg)
Bihar Board Matric Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षार्थी के साथ उनके अभिभावक भी सेंटर पर मौजूद दिखे.