खगड़िया में फर्जी परीक्षार्थी धराया, दूसरे के बदले दे रहा था मैट्रिक की परीक्षा, गोगरी SDM ने की कार्रवाई
फरवरी में इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2022 के समापन के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी तेज हो गयी है. पहले इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 27 फरवरी से शुरू होगा. शहर में पांच केंद्र बनाये गये हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 2022 का आयोजन मंगलवार से जारी है. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आज आखरी दिन है. लगातार बिहार के अलग-अलग हिस्सों में फर्जी अभ्यार्थी पकड़े जाने की खबर आती रही है. इसी बीच खगड़िया में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार किया गया है. महेशखूंट थाना के जवाहर स्कूल में ये परीक्षार्थी दूसरे युवक के बदले में परीक्षा दे रहा था. मौके पर गोगरी SDM ने इस मामले में कार्रवाई की है.
मैट्रिक परीक्षा का समापन आज अब कॉपी मूल्यांकन की तैयारी
भागलपुर में 57 केंद्रों पर मैट्रिक का परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. परीक्षा का आयोजन भागलपुर, सबौर व नाथनगर के 41 केंद्र, नवगछिया के नौ केंद्र,वहीं कहलगांव के सात केंद्र पर हुई.परीक्षा के पांचवें दिन दोनों पालियों में मातृभाषा विषय की परीक्षा हुई. वहीं बुधवार को अंतिम दिन द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा हुई. बता दें कि दोनों पालियों में 46222 उपस्थित रहे, वहीं 1491 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली में 23377 छात्र उपस्थित व 645 अनुपस्थित व दूसरी पाली में 22845 उपस्थित व 846 छात्र अनुपस्थित रहे.
दोनों पालियों में कुल मिलाकर 47713 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था. ज्ञात हो कि परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए सभी केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती गयी. फरवरी में इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2022 के समापन के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी तेज हो गयी है. पहले इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 27 फरवरी से शुरू होगा. शहर में पांच केंद्र बनाये गये हैं. इंटर के अलावा मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी चल रही है.