भागलपुर को आज मिलेगा नीतीश कुमार का तोहफा, 1234 करोड़ रुपये की 141 योजनाओं की सौगात देंगे सीएम

Nitish Kumar Bhagalpur Visit: सीएम नीतीश कुमार शनिवार को भागलपुर आ रहे हैं. 1234 करोड़ रुपये की इन 141 योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री देंगे.... जानिए पूरी जानकारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 1, 2025 9:18 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत शनिवार को भागलपुर आ रहे हैं. उनके आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीएम शनिवार की सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर के जरिए हवाई अड्डा आएंगे.जहां से सड़क मार्ग के जरिए अलग-अलग स्थानों पर वह जाएंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान बहादुरपुर उच्च विद्यालय में 1087.41 करोड़ रुपये की 83 योजनाओं का उद्घाटन व 146.84 करोड़ रुपये की 58 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों होगा. भागलपुर को कुल 1234.25 करोड़ रुपये की 141 योजनाओं की सौगात सीएम शनिवार को देने वाले हैं.

इन जगहों पर जाएंगे मुख्यमंत्री…

शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर आने के बाद सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय, बहादुरपुर उच्च विद्यालय, बौंसी रेलवे पुल, आइ ट्रिपल सी और समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन जाएंगे. जहां आयोजित विविध कार्यक्रमों में सीएम हिस्सा लेंगे.

ALSO READ: Photos: सीएम नीतीश कुमार के लिए भागलपुर में सुरक्षा घेरा तैयार, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी सक्रिय

इन योजनाओं का उद्घाटन

नगर विकास व आवास विभाग (स्मार्ट सिटी भागलपुर) की 18, भवन निर्माण विभाग की छह, पथ निर्माण विभाग की एक, अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग और योजना व विकास विभाग की दो, लघु जल संसाधन विभाग की 11, श्रम संसाधन विभाग व बिहार राज्य भवन निर्माण लिमिटेड की दो, पंचायती राज्य विभाग व योजना विभाग की एक, ग्रामीण विकास विभाग की 32, स्वास्थ्य विभाग की एक, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की एक, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की एक, कृषि विभाग की पांच और पुलिस भवन निर्माण निगम की दो योजनाओं का उद्घाटन होगा.

इन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे

भवन निर्माण विभाग की दो, नगर विकास व आवास विभाग (स्मार्ट सिटी लिमिटेड भागलपुर) की एक, स्वास्थ्य विभाग की तीन, ग्रामीण विकास विभाग की 35, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग और योजना व विकास विभाग की तीन, समाज कल्याण विभाग और योजना व विकास विभाग की एक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम 10 और शिक्षा विभाग की एक योजना का शिलान्यास होगा.

Next Article

Exit mobile version