Loading election data...

गोपालगंज के बैकुंठपुर सीओ की सड़क हादसे में मौत, अपने घर भागलपुर से लौटने के क्रम में दुर्घटना के हुए शिकार

सड़क हादसे में गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी राकेश कुमार दुबे की मौत हो गई है. मुसरीघरारी थाना के गंगापुर में एन एच 28 पर हुई सड़क दुर्घटना ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. वहीं हादसे में 2 लोग जख्मी भी हुए हैं जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को डीएमसीएच रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2021 12:48 PM

सड़क हादसे में गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी राकेश कुमार दुबे की मौत हो गई है. मुसरीघरारी थाना के गंगापुर में एन एच 28 पर हुई सड़क दुर्घटना ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. वहीं हादसे में 2 लोग जख्मी भी हुए हैं जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को डीएमसीएच रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, अंचलाधिकारी राकेश कुमार दुबे व अन्य लोग भागलपुर से गोपालगंज कार से जा रहे थे.देर रात मुसरीघरारी के गंगापुर के निकट एनएच 28 पर उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हुई. जिसमें राकेश कुमार दुबे की मौत हो गई. सीओ राकेश दुबे भागलपुर जिला के पीरपैंती के रहने वाले थे और गोपालगंज के बैकुंठपुर में पदस्थापित थे.बताया जा रहा है कि देर रात किसी अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में ही अंचलाधिकारी राकेश दुबे ने दम तोड़ दिया. वहीं दो अन्य जख्मी है जिनकी पहचान कार चालक और दूसरे मृतक सीओ के मित्र अशोक कुमार हैं. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में घुसा बारिश का पानी, लगातार बारिश से अस्पताल की स्थिति बनी नारकीय

दूसरी तरफ सड़क हादसे में मौत की खबर सुनकर सीओ राकेश दुबे के पैतृक जिले भागलपुर में लोग शोक में डूबे हैं. पीरपैंती में ये खबर सुबह से आग की तरह फैली. लोगों ने बताया कि राकेश दूबे के माता-पिता बीमार थे और वो उनका हाल-चाल लेने आए थे. वापसी के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिसकी जानकारी मिलने के बाद भरोसा नहीं हो रहा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version