Bihar Corona News: भागलपुर में कोरोना संक्रमण से एक और बच्चे की मौत, 50 से अधिक पॉजिटिव मरीज और मिले

Bihar Corona News: भागलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार को 53 नये कोरोना मरीज जिले में पाए गये. एक कोरोना पॉजिटिव बच्चे की मौत से जिले में संक्रमितों की मौत की संख्या भी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2022 12:12 PM

भागलपुर में कोरोना संक्रमण (Bhagalpur Corona Cases ) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को एक बार फिर से जिले में 53 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान जांच के बाद की गयी. वहीं एक कोरोना संक्रमित बच्चे मरीज की मौत भी हुई है. इसके अलावा 17 संक्रमित के स्वस्थ होने की सूचना मिली है. इस समय जिले में कोविड-19 के एक्टिव मरीज की संख्या 140 है.

निमोनिया से पीड़ित था मृतक नौ वर्षीय बच्चा

मायागंज अस्पताल में गुरुवार को बांका जिला के धोरैया बसबिट्टा निवासी एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत भी हो गयी. बच्चा बीते दस दिनों से निमोनिया से पीड़ित था. स्थिति बिगड़ने के बाद उसे धोरैया पीएचसी से मायागंज अस्पताल में रेफर किया गया. शिशु विभाग के एचओडी डॉ केके सिन्हा ने बताया कि बच्चे के शरीर में ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उसे लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था.

शहर में 13 संक्रमित मिले

सीएस डॉ. उमेश शर्मा के अनुसार संक्रमितों में मायागंज अस्पताल के पीएमआर विभाग के 62 वर्षीय अध्यक्ष हैं. वहीं बबरगंज निवासी सदर अस्पताल के एक चिकित्सक का दस साल का बेटा, मुंदीचक के एक ही परिवार के तीन लोग, तिलकामांझी में 32 साल का युवक, आदमपुर में 30 साल का युवक, इशाकचक की 16 साल की किशोरी, मंदरोजा में 55 साल का अधेड़, लालूचक में नौ साल की बच्ची, खंजरपुर में 21 साल की युवती, गनीचक में 65 साल के बुजुर्ग व कुतुबगंज में 45 साल का व्यक्ति पॉजिटिव हुआ.

Also Read: लालू यादव की सेहत बेहतर, आज दोपहर बाद AIIMS से मिलेगी छुट्टी, जल्द आयेंगे पटना
प्रखंडों में 29 संक्रमित मिले

कहलगांव प्रखंड में आधा दर्जन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें कुशापुर गांव में 40 साल की महिला व उसकी 18 साल की बेटी, रामपुर गांव में 55 साल की महिला, सत्कार चौक में 25 साल का युवक, टिकालूगंज में 20 साल की युवती व गंगाल्डे में 11 साल के बच्चे को कोरोना हुआ है. इसके अलावा रंगरा प्रखंड के रंगराचौक में 44 साल का युवक व उसका 14 साल का बेटा, मंदरौनी में 20 साल का युवक व कालिंदीनगर में 61 साल के बुजुर्ग को कोरोना हुआ है. वहीं सबौर प्रखंड के सरधो में एक परिवार की 45 व 42 साल की महिला, रजंदीपुर में 26 साल की महिला, जीरोमाइल में 50 साल की महिला संक्रमित हुई.

यहां भी मिले संक्रमित

इधर, नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर गांव में 35 साल के युवक, चौहद्दी में 30 साल की महिला, पीरपैंती प्रखंड के मिर्जाचौकी में 50 साल के अधेड़, पीरपैंती में 40 साल का युवक, जगदीशपुर प्रखंड के भवानीपुर में 13 साल की किशोरी व हुनसुर में 37 साल की महिला, शाहकुंड प्रखंड के पचरूखी में 18 साल की युवती व सजौर में 56 साल की महिला, सन्हौला प्रखंड के भूराखाब में 40 साल की महिला व श्रीपुर में 11 साल का बच्चा संक्रमित मिला.

कोरोना मरीजों की जानकारी

इधर, गोराडीह प्रखंड के बिरनौध वार्ड नंबर आठ में 26 साल का युवक, खरीक प्रखंड के रघुपुर गांव में 52 साल की महिला, नाथनगर प्रखंड के गोविंदपुर भतौड़िया में 52 साल का अधेड़, बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर में 23 साल का युवक व सुल्तानगंज में 66 साल की महिला बुजुर्ग कोरोना संक्रमित हुई.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version