भागलपुर में लापरवाही से बन रहे घातक हालात, डॉक्टर, पुलिस कर्मी, डाटा ऑपरेटर समेत जिले में मिले 305 कोरोना पॉजिटिव

रविवार को जिले में कोरोना ने अब तक का रिकार्ड बना दिया. यहां एक साथ 305 कोरोना पॉजिटिव केस मिले. पटना के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस भागलपुर में मिला है. आज मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मामले में तीन कोरोना संक्रमित झारखंड गोड्डा शामिल है. इन सभी ने कोरोना जांच भागलपुर में कराया था. वहीं इससे पहले एक दिन में जिले में कोरोना संक्रमण के मामले 11 अगस्त 2020 को हुआ था. इस दिन 195 लोग पॉजिटिव पाये गये थे. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10782 हो गया है. रविवार को 112 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. कोरोना से ठीक होने की संख्या 9914 हो गया है. अब तक कुल 91 कोरोना मरीजों की मौत वायरस से हो चुकी है. जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 779 हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2021 12:04 PM

रविवार को जिले में कोरोना ने अब तक का रिकार्ड बना दिया. यहां एक साथ 305 कोरोना पॉजिटिव केस मिले. पटना के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस भागलपुर में मिला है. आज मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मामले में तीन कोरोना संक्रमित झारखंड गोड्डा शामिल है. इन सभी ने कोरोना जांच भागलपुर में कराया था. वहीं इससे पहले एक दिन में जिले में कोरोना संक्रमण के मामले 11 अगस्त 2020 को हुआ था. इस दिन 195 लोग पॉजिटिव पाये गये थे. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10782 हो गया है. रविवार को 112 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. कोरोना से ठीक होने की संख्या 9914 हो गया है. अब तक कुल 91 कोरोना मरीजों की मौत वायरस से हो चुकी है. जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 779 हो गया है.

जीआरपी, पुलिस लाइन, नाथनगर व जोगसर थाने में कोरोना:

सिविल सर्जन ने बताया शहरी क्षेत्र में 91 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. जोगसर थाने का 40 वर्षीय, नाथनगर कोतवाली का 55 वर्षीय, पुलिस लाइन का 65 वर्षीय पुलिसकर्मी व जीआरपी भागलपुर रेलवे स्टेशन की 25 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. मायागंज अस्पताल का 35 साल का डॉक्टर, सदर अस्पताल की 32 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी, समाहरणालय का 58 वर्षीय प्रधान लिपिक और आदमपुर निवासी 45 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट व उनकी 12 साल की बेटी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये है.

भीखनपुर में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव:

भीखनपुर गुमटी नंबर एक में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमण का शिकार हो गये है. इसमें 45 वर्षीय मुखिया, 40 साल की पत्नी व 15 व 19 साल का बेटा शामिल है. बरारी में 32 साल की महिला, 45, 36, 22, 21 व 38 वर्षीय युवक, 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला व 54 वर्षीय अधेड़ कोरोना पॉजिटिव हो गया है. इशाकचक में 59 वर्षीय अधेड़, 25-25 व 42 वर्षीय युवक, 65-65 साल के बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव हो गये है. मोहद्दीनगर में 26, 30, साल का युवक, 21 साल की युवती, 32 साल की महिला, 68 व 60 साल की महिला बुजुर्ग, 73 साल के बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. मिरजानहाट में 50 साल का अधेड़, 15 साल की किशोरी, 20, 35 व 41 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हो गया है. आदमपुर में 50 साल की महिला, 54 साल के अधेड़, 35 व 30 साल का युवक कोरोना संक्रमित हो गया है.

Also Read: सरकारी सेंटरों पर लंबी कतार तो प्राइवेट लैब से मिल रही घर बैठे जांच सैंपल देने की सुविधा, जानें कितने दिनों में मिल रहा कोविड टेस्ट रिपोर्ट
इन मोहल्लों में मिले तीन-तीन पॉजिटिव :

कुतुबगंज में 26 साल का युवक, 27 साल की महिला व 64 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव हो गये है. बड़ी खंजरपुर में 28 साल का युवक, खंजरपुर में 31 व 33 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हो गया है. परबत्ती में 28 व 38 साल का युवक व 52 साल की महिला कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी है.

सात मोहल्ले में दो-दो नये पॉजिटिव :

गौशाला रोड में 30 साल की महिला व 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव हो गये है. सुर्खीकल में 16 साल की किशोरी व 49 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. अलीगंज में 40 साल का युवक व 48 साल की महिला, भीखनपुर गुमटी नंबर दो में 27 साल का युवक व भीखनपुर में 13 साल की किशोरी कोरोना संक्रमित हो गयी है. बूढ़ानाथ में 28 व 39 साल का युवक, रेलवे कॉलोनी में 62 साल के बुजुर्ग व 15 साल की किशोरी, मानिक सरकार चौक में 47 साल का अधेड़ व 34 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हो गये है.

यहां मिले एक-एक कोरोना पॉजिटिव :

सैंडिस कंपाउंड निवासी 27 साल का युवक, शैलबाग कॉलोनी निवासी 21 साल का युवक, तिलकामांझी में 18 साल की युवती, उर्दू बाजार में 26 साल का युवक, नवाबबाग कॉलोनी में 40 साल का युवक, लहेरी टोला में 30 वर्षीय युवक, कमलानगर कॉलोनी में 47 साल के अधेड़, भागलपुर रेलवे स्टेशन का 35 वर्षीय युवक, बरहपुरा में 48 साल की महिला, ज्योति बिहार कॉलोनी में 26 साल की युवती, गुड़हट्टा चौक में 38 साल का युवक, मशाकचक में 52 साल का अधेड़, कोतवाली क्षेत्र में 26 साल की युवती, जोगसर में 40 साल का युवक, हुसैनाबाद में 25 साल का युवक, वारसलीगंज में 21 साल कीय युवती, खरमनचक में 42 साल की महिला, शैलबाग कॉलोनी में 52 वर्षीय अधेड़, मंदरोजा में 27 साल का युवक, लालूचक में 21 साल का युवक, तातारपुर में 50 साल का अधेड़, रेकाबगंज में 58 साल के अधेड़, असानंदपुर में 42 साल का युवक व मायागंज में 46 साल का अधेड़ कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये है. भागलपुर में रविवार को 305 कोरोना पॉजिटिव केस मिले तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version