Bihar Crime: जान का दुश्मन बना बचपन का जिगरी दोस्त, बातचीत करने के दौरान सिर में मारी गोली

Bihar Crime: भागलपुर जिले के ईशिपुर थानाक्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता को उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार रविदास के रूप में की गई है.

By Abhinandan Pandey | February 5, 2025 9:33 AM
an image

Bihar Crime: भागलपुर जिले के ईशिपुर थानाक्षेत्र के बड़ी कमलचक में मंगलवार की देर शाम गोली लगने से उपेंद्र रविदास के 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार रविदास की मौत हो गई. मृतक नीतीश कुमार पेशे से सब्जी विक्रेता थे, जो बाराहाट, प्यालापुर, मिर्ज़ागाव सहित अन्य सब्जी मंडी में सब्जी बेचा करता था. जिससे वह अपना और अपने घर का भरण पोषण करता था. घटना वाली शाम मृतक नीतीश अपने बचपन के दोस्त विवेक कुमार के साथ घर की छत पर बैठा था. उसी दौरान दोस्त विवेक कुमार ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

गोली चलने की आवाज सुन नीचे रोटी बना रही मां सुनीता देवी व चाचा उमाशंकर रविदास ने देखा कि विवेक कुमार व अन्य दो तीन व्यक्ति भाग रहे थे. उसके बाद लोगों ने छत पर जाकर देखा तो नीतीश को खून से लथपथ पाया. घटना के दौरान छत पर मौजूद बच्चे अभिजीत आनंद ने बताया कि मेरे बगल से होकर गोली जाकर उनको लगी है.

दोनों बचपन से थे जिगरी दोस्त

मृतक के चाचा उमाशंकर रविदास ने बताया कि देर शाम नीतीश अपने घर के छत पर अपने दोस्त विवेक कुमार व दो अन्य के साथ बातचीत कर रहा था. विवेक कुमार भी पेशे से सब्जी विक्रेता हैं दोनों बचपन से जिगरी दोस्त था. बात करने के दौरान मेरा छोटा पुत्र अभिजीत आनंद छत पर कॉपी कलम लेने गया तो पीछे से बहुत ही तेज गोली चलने की आवाज आई. पीछे घूम देखा तो नीतीश कुमार के माथे पर विवेक कुमार गोली ताने हुए था. उसके बाद धड़ाम से नीचे जमीन पर गिर गया. बच्चों के चिल्लाने पर विवेक कुमार व अन्य को सीढ़ी होकर भागते हुए पूरे परिवार ने देखा. छत पर जाकर देखने पर मृतक नीतीश कुमार खून से लथपथ पाए गए.

कुछ दिनों में नीतीश की होने वाली थी शादी

ऑटो पर लोड कर जब पीरपैंती रेफरल अस्पताल ला रहे थे तो रास्ते में गाड़ी रोक विवेक कुमार और उनके साथी के द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की गई. किसी तरह लड़कर पीरपैंती रेफरल अस्पताल लाए तो चिकित्सक डॉ नीरज कुमार राज ने उनको मृत घोषित कर दिए. मृतक नीतीश की शादी की बात चल रही थी, कुछ दिनों में उसकी शादी होने वाली थी. इस घटना से परिजनों और गांव वालों में खौफ का माहौल बना हुआ है.

Also Read: स्टेज पर डांस कर रहे दूल्हे के दोस्त पर युवक ने चलाई गोली, मर्डर का लाइव वीडियो देखिए

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं घटना की सूचना एसडीपीओ 2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष चंदन कुमार को मिलने पर अस्पताल पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली. एसडीपीओ दो ने परिजनों से लेकर आरोपी की धड़-पकड़ के लिए आसपास के गांव में लगातार छापेमारी कर रहें है. शव को पोस्टमॉर्टम हेतु मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है, मां सुनीता देवी व भाई अनूप का रो-रोकर बुरा हाल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version