14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: ब्वॉयफ्रेंड को दो ने पकड़ा, उसके सामने ही चार ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार

भागलपुर में कुछ युवकों ने मिलकर उसके बॉयफ्रेंड के सामने ही किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी के 36 घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Bihar Crime: भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा परिसर स्थित मजार से कुछ ही दूरी पर नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में इस बात का खुलासा हुआ है कि पीड़िता के साथ उसके ब्वॉय फ्रेंड के सामने ही दुष्कर्म किया गया था. दो अभियुक्तों ने ब्वॉय फ्रेंड को पकड़ कर रखा था, जबकि चार अभियुक्तों ने मिल कर नाबालिग की अस्मत लूटी थी. 11 जुलाई की रात हुई घटना के दो दिन बाद 13 जुलाई को मामले में पीड़िता अपने ब्वॉय फ्रेंड और मां के साथ तिलकामांझी थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कांड के प्रतिवेदन के 36 घंटों के भीतर पुलिस ने मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

स्पीडी ट्रायल के लिए अपील करेगी पुलिस

मामले में गठित विशेष टीम, डीआइयू सेल और एफएसएल टीम द्वारा सबूतों को जब्त कर लिया गया है. इसे कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया जायेगा. भागलपुर पुलिस को मिली इस सफलता को लेकर टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही गयी. साथ ही इस मामले में स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई चलाने के लिए कोर्ट से अपील करने की बात भी कही गयी. ब्लाइंड केस में 36 घंटे के भीतर मिली सफलता की जानकारी सिटी एसपी ने सोमवार को दी.

13 जुलाई को पीड़िता पहुंची थी थाना

सिटी एसपी राज ने बताया कि 11 जुलाई को हुई घटना के दो दिन बाद 13 जुलाई को पीड़िता अपनी मां और अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ थाना पहुंची थी. जहां उसने छह अज्ञात लोगों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की शिकायत की. अज्ञात के द्वारा किये गये दुष्कर्म की घटना पुलिस के लिए ब्लाइंड केस थी. पर पुलिस ने मानवीय सूत्रों और तकनीकी जांच के तहत कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया.

दो अभियुक्त फरार

सत्यापन के दौरान एक के संलिप्त होने की पुष्टि हुई. इसके बाद मामले में गहन पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने उसके साथ शामिल अन्य अभियुक्तों के नाम का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कांड में शामिल दो अभियुक्त किसी शादी समारोह में निकल जाने की वजह से फरार हैं. पर पुलिस ने जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर लेने का दावा किया है.

Also read: 17 मामलों में शामिल नक्सली 17 साल बाद गिरफ्तार, पूछताछ में खोले कई राज

एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं सभी आरोपी

मामले में गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त हवाई अड्डा के पास ही सच्चिदानंद नगर कॉलोनी के रहने वाले है. इनमें बासुदेव मंडल का बेटा मितन उर्फ निती, कारा लाल मंडल का बेटा रितेश कुमार, बौन मंडल का बेटा भोला मंडल और सीताराम मंडल का बेटा राम कुमार शामिल है. कांड के अभियुक्त मितन उर्फ निती का आपराधिक इतिहास मिला है. वह वर्ष 2002 में तिलकामांझी थाना से शराब मामले में जेल जा चुका है.

इधर पुलिस ने पीड़िता के ब्वॉय फ्रेंड के विरुद्ध किसी भी प्रकार के साक्ष्य नहीं मिलने की बात कही. सिटी एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में पीड़िता के साथ घटना के वक्त मौजूद उसका ब्वॉय फ्रेंड के पीड़ित होने की बात सामने आयी है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.

Also Read : पटना भेजा जाएगा माही, माया और गौरी के पिता का ब्लड सैंपल, DNA की होगी जांच, मथुरा में हुई थी मौत

कांड के उद्भेदन के लिए विशेष टीम व छापेमारी दल का हुआ था गठन

सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच, उद्भेदन और गिरफ्तारी के लिए सीनियर एसपी आनंद कुमार के निर्देश और सिटी एसपी राज की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसका नेतृत्व सिटी डीएसपी 1 अजय कुमार चौधरी कर रहे थे. उक्त टीम में तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू पासवान, विधि व्यवस्था अंचल इंस्पेक्ट मनोज कुमार, जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्णनंदन कुमार सिंह, औद्योगिक प्रक्षेत्र थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर साह, सबौर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक जायसवाल, महिला थाना की थानाध्यक्ष एसआइ किरण सोनी, तिलकामांझी थाना की एसआइ ममता कुमारी सहित डीआइयू टीम के रंजीत कुमार, धनंजय कुमार, एजाज रिजवी, अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, रजनीश कुमार सहित तिलकामांझी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें